Lucknow University Foundation Day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार

Lucknow University Foundation Day: लखनऊ विश्वविद्यालय आज (शुक्रवार) को पूरे 102 साल हो गया. इसकी स्थापना कैनिंग कॉलेज के रूप में 1920 में हुई थी. इस कॉलेज की नींव 1864 में पड़ी थी. चलिए देखते हैं खूबसूरत तस्वीरें...

By Shweta Pandey | November 25, 2022 11:49 AM
undefined
Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 9

Lucknow University Foundation Day: लखनऊ विश्वविद्यालय शुक्रवार यानी 25 नवंबर को पूरे 102 साल हो गया. इसकी स्थापना कैनिंग कॉलेज के रूप में 1920 में हुई थी.  इस कॉलेज की नींव 1864 में पड़ी थी.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 10

लखनऊ विश्वविद्यालय के सफर की शुरुआत कैनिंग कालेज के रूप में 155 साल पहले वर्ष 1864 में हुई थी.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 11

01 मई 1864 को हुसैनाबाद कोठी में अनौपचारिक रूप से शुरू होने के बाद कॉलेज अमीनाबाद में चलाया गया. फिर 1866 में लाल बारादरी में इसकी कक्षाएं लगीं.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 12

12वीं का पहला बैच भी लाल बारादरी से निकला. इसके बाद इसे कैसरबाग में शिफ्ट कर दिया गया था. अंतिम रूप से कैनिंग कॉलेज बादशाहबाग स्थित वर्मान परिसर शिफ्ट हो गया.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 13

इसी कैनिंग कॉलेज को 25 नवंबर 1920 को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया. जुलाई 1921 से यहां विधिवत पढ़ाई शुरू हो गई थी.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 14

1921 में लखनऊ विश्वविद्यालय से सिर्फ दो कॉलेज आईटी कालेज और किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज जुड़े थे. उसके बाद से यह संख्या बढ़ते-बढ़ते 545 हो गयी है.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 15

इस समय लखनऊ विवश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है. इसके 102वें स्थाना दिवस के मौके पर आज मालवीय सभागार में शाम 5 बजे कार्यक्रम होगा.

Lucknow university foundation day: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, रोशनी से हुआ गुलजार 16

इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लविवि के स्वर्णिम सफर से जुड़ी एक डॉक्युमेंट्री भी दिखायी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version