Viral Video Stunt Goes Wrong: आपका स्टंट करने का शौक कभी-कभी आपके साथ ही दूसरों के भी ‘ज्ञान की आंखें’ खोल देता है. ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है. लखनऊ पुलिस में एडीसीपी (Assistant Deputy Commissioner Of Police) स्वेता श्रीवास्तव ने. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर रफ्तार भरती गाड़ी की छत पवर स्टंट करने वाले का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया की दुनिया में दूसरों का ध्यान अपनी ओर खीचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. मगर कुछ हथकंडे सबको रास नहीं आते. ऐसा ही इस वीडियो में दिखाये गए लड़के के साथ हुआ है.
एडीसीपी स्वेता श्रीवास्तव ने एक वीडियो शेयर करते हुये ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, ‘गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य- बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें!’ इस मैसेज के साथ ही उन्होंने एक ट्वीट कर वीडियो डाला है, जिसमें एक लड़का कचरा उठाने वाली गाड़ी की छत पर पुशअप करता हुआ नजर आ रहा है. उसे कुछ देर के बाद उस वीडियो में रफ्तार भरती गाड़ी की छत पर खड़े होकर बाहुबली बनने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच बैकग्राउंड में शक्तिमान सीरियल का टाइटल सांग भी बजता सुना जा सकता है.
गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य-
बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान!
चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें! pic.twitter.com/vuc2961ClQ
— Shweta Srivastava (@CopShweta) July 17, 2022
हालांकि, इसी बीच वह लड़खड़ा कर नीचे गिर पड़ता है. एक छोटे से पॉज के बाद उसे एक चारपाई पर लेटकर पीठ और कंधे में गंभीर चोट से पीड़ित देखा जा सकता है. यकीनन ऐसे वीडियो बनाने के शौक से लोगों को बचना चाहिये. इस तरह की लापरवाही से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है. आये दिन ऐसे वीडियो वायरल होने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई कर उन्हें सबक भी सिखाया जाता है. मगर लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं.