लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की जांच के बाद सवाल पूछे जाने से पत्रकारों पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी दिल्ली पहुंच गए हैं. टेनी के दिल्ली पहुंचते ही सियासी हलकों में उनके इस्तीफे को लेकर अटकलें तेज हो गई है. वहीं आज फिर लखीमपुर हिंसा पर संसद में हंगामे के आसार है.
लखीमपुर खीरी में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अभद्रता करने के बाद अजय मिश्र टेनी दिल्ली पहुंचे है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है हाई कमान की ओर से तलब किए जाने के बाद वे दिल्ली पहुंचे हैं, हालांकि टेनी का इस्तीफा होगा या नहीं, इसपर सस्पेंस अब भी कायम है.
लखीमपुर में एक कार्यक्रम के बाद जब एसआईटी जांच को लेकर पत्रकारों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से उनके बेटे को लेकर सवाल पूछा, तो वे भड़क गए और बदतमीजी करने लगे. इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने पत्रकारों को गाली भी दी. टेनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इधर, अजय मिश्र टेनी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब तक ये मंत्री गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक कांग्रेस संघर्ष करेगी. अजय मिश्र टेनी को जेल जाना ही पड़ेगा. राहुल गांधी बुधवार को स्थगन प्रस्ताव लाए थे, हालांकि चर्चा नहीं हुई. माना जा रहा है कि कांग्रेस सदन में आज भी इस मुद्दे पर हंगामा करेगी.
बता दें कि लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा पर साजिशन हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
Also Read: लखीमपुर हिंसा : बेटे आशीष मिश्रा को लेकर सवाल पूछने पर भड़के अजय मिश्र टेनी, पत्रकारों से की बदतमीजी
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को उस समय हिंसा भड़क उठी थी, जब किसान, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अजय मिश्रा के पैतृक घर जाने का विरोध कर रहे थे. इसके बाद हुई हिंसा में चार आंदोलनकारी किसानों को एक वाहन ने कुचल दिया, जबकि एक पत्रकार, दो भाजपा कार्यकर्ताओं सहित चार अन्य की भी मौत हो गई. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया गया है.