Lucknow News: यूपी सरकार आज से प्रदेश के लाखों छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त में स्मार्टफोन-टैबलेट देने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे. राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रदेश के सभी जिलों से आए एक लाख छात्र-छात्राओं को सरकार यह सौगात देगी.
प्रदेश के युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण 25 दिसंबर यानी आज से शुरू हो जाएगा. इसके लिए डीजी शक्ति (DIGI Shakti Portal) नाम से एक पोर्टल का भी सीएम योगी आज शुभारंभ करेंगे, जिसके जरिए टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा. पोर्टल के माध्यम से छात्रों को पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन और टैबलेट के बारे में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर जानकारी दी जाएगी
बता दें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था निशुल्क है. सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है. 47 सौ करोड़ की लागत से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कई नामी कंपनियों ने टेंडर किया है. इन कंपनियों में टैबलेट के लिए विशटल (आईरिस), सैमसंग (विजन) और एसर (सेलकॉन), स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) शामिल हैं