15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Haunted Place In UP: ये हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें, जहां दिन में जाने से डरते हैं लोग

Most Haunted Place In UP: भले ही लोग भूत-प्रेत को नहीं मानते हैं लेकिन पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो इस दुनिया में हमारे बीच आत्माएं अपने होने को लेकर अजीबोगरीब तरीके से खुद की मौजूदगी का एहसास दिलाती हैं. आइए जानते हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें.

Most Haunted Place In UP: आज भले ही लोग भूत-प्रेत को नहीं मानते हैं लेकिन पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो इस भौतिक दुनिया में हमारे बीच अनदेखी आत्माएं अपने होने को लेकर अजीबोगरीब तरीके से खुद की मौजूदगी का एहसास दिलाती हैं. जहां भी इस तरह की घटनाएं होती हैं वह जगह भूतिया या हॉन्टेड कहलाने लगता है. आइए जानते हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें कौन सी हैं.

नोएडा की फिनिक्स शू फैक्ट्री
Undefined
Most haunted place in up: ये हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें, जहां दिन में जाने से डरते हैं लोग 5

उत्तर प्रदेश के नोएडा की फिनिक्स शू फैक्ट्री सबसे भूतिया जगह है. सेक्टर 60 का Aka iEnergizer पहले फिनिक्स शू फैक्टी के नाम से मशहूर था. लेकिन एक बार इस इमारत में आग लग गई. इस दौरान करीब 200 से अधिक बच्चे और महिलाएं जिंदा जल गए. जिसके बाद इसे Aka iEnergizer कंपनी ने खरीद ली. इस जगह को यूपी की सबसे भूतिया जगह कहा जाता है. क्योंकि रात होते ही यहां से औरतों और बच्चों की रोने की आवाज आती हैं.

कानपुर का गंगा बैराज
Undefined
Most haunted place in up: ये हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें, जहां दिन में जाने से डरते हैं लोग 6

कानपुर में मौजूद गंगा बैराज के बारे में आपने सुना तो जरूर होगा. इसे उत्तर प्रदेश की सबसे डरावनी जगह माना जाता है. रात के समय में यहां सफेद साड़ी में कोई महिला घूमती हुई नजर आती है. इसके अलावा रात में भूतों का जमावड़ा लगता है.

मेरठ का जीपी ब्लॉक
Undefined
Most haunted place in up: ये हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें, जहां दिन में जाने से डरते हैं लोग 7

उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित जीपी ब्लॉक को सबसे भूतिया जगह कहा जाता है. अगर आप मेरठ घूमने आ रहे हैं तो भूलकर भी इस जगह न जाए. क्योकि इसे भूत बंगला कहा जाता है. स्थानीय लोगों की माने तो रात होते ही यहां आत्माओं का मेला लगता है. कई बार यहां लाल रंग के लिबास में महिलाएं घूमती हुई नजर आई हैं.

लखनऊ का ओइल हाउस
Undefined
Most haunted place in up: ये हैं यूपी की सबसे भूतिया जगहें, जहां दिन में जाने से डरते हैं लोग 8

अगर आप लखनऊ घूमने आ रहे हैं तो भूलकर भी इस जगह से न गुजरें. क्योंकि इसे लखनऊ का सबसे हॉन्टेड प्लेस कहा जाता है. हम बात कर रहे है ओइल हाउस के बारे में. इस भवन में एक कुआ है. जिसमें अंग्रेज सैनिकों को मारकर फेंका गया था. जिनकी आत्माएं यहां भटकती हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारी को यह प्लेस रहने के लिए दिया गया. इस दौरान कुएं में मौजूद आत्माओं ने उस अधिकारी के बेटे को मार दिया. इस घटना के बाद से कुएं को बंद करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें