13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi UP Visit: ‘देश को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य, पटेल के सपनों को करेंगे पूरा’, झांसी में पीएम मोदी

PM Modi UP Visit LIVE: चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के महोबा और झांसी में लोगों को करोड़ों की सौगात दी. पढ़ें LIVE Updates

लाइव अपडेट

हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमें आजादी मिली, तब हमारे पास अवसर था, अनुभव था. देश को सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाना, आत्मनिर्भर बनाना, हमारी जिम्मेदारी है. यही आजादी के अमृत काल में हमारा संकल्प और देश का लक्ष्य है.

सैनिक स्कूलों में बेटियों का एडमिशन जारी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि हमारी सरकार ने सैनिक स्कूलों में बेटियों के एडमिशन की शुरुआत की है. 33 सैनिक स्कूलों में इसी सत्र से बेटियों के एडमिशन शुरू हो गए हैं. हम 100 सैनिक स्कूल खोलने वाले हैं.

बुंदेलखंड और झांसी की धरती को पीएम का नमन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बुंदेलखंड और झांसी की धरती को नमन किया. उन्होंने जिक्र किया कि मैं तीर्थ स्थली वीरों की, मैं क्रांतिकारियों की काशी, मैं हूं झांसी, मैं हूं झांसी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने एनसीसी के दिनों को भी याद किया.

रानी लक्ष्मीबाई के चरणों में नमन: सीएम योगी

कार्यक्रम में सीए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के कथन हमें माता और मातृभूमि की महत्ता के बारे में बताता है. उन्होंने झांसी से अंग्रेजों को भगाने का ऐलान किया था.

65 फीसदी सामग्री की देश में खरीदारी: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक समय हम रक्षा सामानों के सबसे बड़े आयातक थे. आज हम 65 प्रतिशत सामानों को देश से खरीद रहे हैं.

एनसीसी पूर्व छात्रसंघ के पहले सदस्य बने पीएम मोदी

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एनसीसी पूर्व छात्रसंघ का शुभारंभ किया. इसके पहले सदस्य पीएम मोदी खुद बनें. पीएम मोदी ने झांसी में डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला रखी. झांसी में हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (एचएएल) 400 करोड़ रुपए की लागत से यूनिट की स्थापना करेगी. इसके अलावा 600 मेगावाट के मेगा सोलर पार्क का भी शिलान्यास किया गया. पीएम मोदी ने अटल एकता पार्क का भी लोकार्पण किया.

लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सेना के तीन दिवसीय राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व में हिस्सा लेने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी पहुंचे. अपने 90 मिनट के दौरे में पीएम मोदी रानी के किले में जाएंगे. किले में रानी की गौरवगाथा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को भी पीएम मोदी देख रहे हैं.

महोबा की शान, पेशावरी पान- पीएम मोदी

महोबा में पीएम मोदी ने जिक्र किया कि गुजरात के कच्छ की हालत भी बुंदेलखंड जैसी ही थी. लोग वहां से पलायन कर रहे थे. लेकिन मुझे सेवा का अवसर मिला तो आज कच्छ देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले जिलों में एक है. मुझे भरोसा है कि बुंदेलखंड भी वैसा विकास अपना सकता है. उन्होंने कहा कि महोबा की शान, पेशावरी पान है. हम इस इलाके में रामायण सर्किट से जोड़ रहे हैं.

परिवारवादियों की सरकारों ने सिर्फ प्रदेश को लूटा

पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादियों की सरकारों ने सिर्फ अपने परिवार को देखा. कर्मयोगियों की डबल इंजन की सरकार ने बेटियों के लिए स्कूल में अलग टॉयलेट बनाए. हजारों आंगनबाड़ी और स्कूलों तक नल से जल पहुंचाया. हमारी सरकारी की प्राथमिकता गरीबों तक मदद पहुंचाई जाए. हमने बीज से लेकर बाजार तक किसानों के हित में कदम उठाए हैं. सात सालों में 1650 से अधिक अच्छी क्वालिटी के बीज तैयार किए गए.

महोबा से विपक्षी पार्टियों पर पीएम मोदी का हमला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इशारों-इशारों में कृषि कानून का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को उलझाकर समस्याओं की राजनीति करती है. हम समाधान की राष्ट्रनीति करने के पक्षधर हैं. यही चित्रकूट, यही बुंदेलखंड है, जिसने प्रभु श्रीराम का साथ दिया, लेकिन समय के साथ यह क्षेत्र पानी की चुनौतियां और पलायन का केंद्र कैसे बन गया? क्यों इस क्षेत्र में लोग अपनी बेटी को ब्याहने से कतराने लगे? यह बात यहां के लोग अच्छी तरह से जानते हैं.

बुंदेलखंड को इन परियोजनाओं की मिली सौगात

  • अर्जुन सहायक परियोजना

  • रतौली बांध परियोजना

  • भावनी बांध परियोजना

  • मझगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना

पिछली सरकारों ने सिर्फ काटे फीते- पीएम मोदी

महोबा में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने ताल-तलैया के नाम पर कई फीते काटे गए. लेकिन, कुछ नहीं हुआ है. सीएम योगी के राज में माफिया पर बुलडोजर चल रहा है. इससे कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है.

देश के बदलाव का उदाहरण महोबा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जिक्र किया कि सात सालों में हम कैसे सरकार को बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने तक लाया है. इसका उदाहरण महोबा है.

‘मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आल्हा-ऊदल की धरती पर आना सौभाग्य की बात है. कुछ महीने पहले इसी धरती से उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी. महोबा से ही मैंने देश की करोड़ों मुस्लिम बहनों से वायदा किया था तीन तलाक की परेशानी से मुक्ति दिलाकर रहूंगा. हमने हर वादा पूरा किया.

अर्जुन सहायक परियोजना समेत अन्य योजनाओं की सौगात

महोबा में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अर्जुन सहायक परियोजना समेत अन्य योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने परियोजना की खासियत को भी जाना.

महोबा, हमीरपुर और बांदा के दिन बदले- सीएम योगी

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्जुन सहायक परियोजन से महोबा, हमीरपुर और बांदा के दिन सुधर गए हैं. करीब चार लाख लोगों को पेयजल की सुविधा मिली है.

PM नरेंद्र मोदी पहुंचे महोबा

जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बुंदेलखंड पहुंचे. वहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं की घोषणा की है. उनका मुख्य ध्येय जलसंकट से जूझने वाले बुंदेलखंड में जय परियोजनाओं की सौगात देना है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ

पुलिस मुुुुुुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को करेंगे संबोधित. डीजीपी के साथ करेंगे मंत्रणा. 20 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल.

अखिलेश का सवाल

महोबा में पीएम के कार्यक्रम से पहले अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम महोबा में है और उन्हें बताना चाहिए कि बुंदेलखंड में किसान क्यों मर रहे हैं? अखिलेश यादव ने इसी के साथ योगी सरकार के कामकाज पर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद प्रियंका गांधी अपने लखनऊ स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस अब से कुछ देर बाद प्रस्तावित है.

सीएम योगी ने किया ट्वीट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के दौरे से पहले ट्वीट किया है. योगी ने लिखा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जनपद झॉंसी में विकास का नव प्रभात होने जा रहा है. आज शिलान्यास/लोकार्पित हो रही परियोजनाएं 'आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्न को साकार करेंगी, साथ ही रक्षा क्षेत्र के वैश्विक मानचित्र पर उ.प्र को नई पहचान दिलाएंगी.

पीएम का झांसी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हेलीपैड पहुंचेंगे. पीएम मोदी 5 बजकर 25 मिनट पर झांसी किला पहुंचेंगे. पीएम यहां पर कई कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

यूपी में चुनावी शंखनाद से पहले पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि केंद्र तीनों कृषि कानून वापस लेने जा रही है. सरकार संसद सत्र में रह कानून वापस लेगी.

सीएम योगी ले चुके हैं जायजा

सीएम योगी महोबा और झांसी में पीएम के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. सीएम योगी जनप्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया. वहीं झांसी में भी योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

पीएम जाएंगे झांसी

प्रधानमंत्री करीब पांच बजे महोबा से झांसी पहुंचेंगे. यहां पर पीएम डिफेंस सेक्टर से जुड़े कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. झांसी के बाद पीएम सीधे लखनऊ के लिए निकलेंगे.

पीएम मोदी आज सबसे पहले महोबा जाएंगे

पीएम मोदी आज सबसे पहले महोबा जाएंगे. यहा पर प्रधानमंत्री ललितपुर का भवानी बांध, महोबा की अर्जुन सहायक परियोजना का लोकार्पण करेंगे. महोबा में चार बांधों को जोड़ने वाली अर्जुन सहायक परियोजना के करीब 3263 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें