14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: लखनऊ के चिड़ियाघर में जानवरों को नहीं लगेगी सर्दी, शेर के लिए हीटर और हिरन के लिए चटाई का इंतजाम

लखनऊ के चिड़ियाघर में शेर के लिए हीटर और हिरन के लिए चटाई बिछाई गई हैं, जिससे वो ठंड से बचे रहे.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के चलते इंसानों से लेकर जानवरों तक का सर्दी से बुरा हाल है. इस बीच, जानवरों को ठंड से बचाने के लिए लखनऊ के चिड़ियाघर में हीटर लगाए गए हैं.

शेर के लिए हीटर और हिरन के लिए चटाई

चिड़ियाघर के उप निदेशक उत्कर्ष शुक्ला ने मंगलवार को एएनआई को बताया कि, जैसे ही सर्दी शुरू होती है, हम जानवरों को अधिक पोषण युक्त भोजन देना शुरू करते हैं, और ठंड के मौसम से निपटने के लिए उनके लिए हीटर की व्यवस्था करते हैं.’ उन्होंने बताया कि ठंड की तैयारी अक्टूबर से ही शुरू कर देते हैं. शेर के लिए हीटर और हिरन के लिए चटाई बिछाई गई हैं, जिससे वो ठंड से बचे रहे.

ठंड में रखा गया भगवान का भी ख्याल

इधर, अयोध्या में भगवान सीताराम जानकी को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं और हीटर भी लगाया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया, पिछले 4-5 दिनों से काफी ठंड पड़ रही है. भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए हीटर और गर्म कपड़े पहनाए गए हैं.’

यूपी में जारी है सर्दी का सितम

प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. ठंड और सर्द हवाओं के चलते लखनऊ समेत प्रदेशभर के अधिकतर जिलो में न्यूनतम पारा दस डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. मुरादाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

23 दिसंबर से मामूली राहत

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल, अगले तीन दिन ठण्ड से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि 23 दिसंबर से मामूली राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर से न्यूनतम पारा 10 डिग्री रहने की संभावना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें