उत्तर प्रदेश में चुनावी ऐलान से पहले आज अखिलेश यादव के गढ़ इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा है. सीएम योगी यहां पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. सपा सुप्रीमो के क्षेत्र में सीएम की इस सभा पर सबकी नजर है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इटावा में अखिलेश के किले में सेंध लगा दिया था.
Also Read: Lucknow News: आजमगढ़ दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री के आगमन से पहले लेंगे तैयारियों का जायजा
जानकारी के मुताबिक यूपी के इटावा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 65 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी मॉडल जेल का भी लोकार्पण करेंगे. हालांकि इस जेल को बनाने का काम अखिलेश यादव की सरकार में किया गया था.
2017 में बीजेपी ने ध्वस्त किया था सपा का किला- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में विधानसभा की कुल तीन सीट है. 2017 में इनमें से दो सीटों भरथना और इटावा सदर पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं एक अन्य सीट जसवंतनगर से सपा के शिवपाल यादव जीते थे. शिवपाल यादव भी वर्तमान में सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली है.
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनावी तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. वहीं 13 नवंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में अमित शाह का भी एक कार्यक्रम प्रस्तावित है.
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ से पहले इटावा में योगी आदित्यनाथ की रैली पर सबकी नजर है. योगी आदित्यनाथ इटावा से ही चुनावी घोषणा को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.