25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow pollution: नोएडा के बाद लखनऊ की हवा में घुला जहर, तालकटोरा और लालबाग को घोषित किया रेड जोन

नोएडा के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी भी प्रदूषण की चपेट में है. लखनऊ में हवा की गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. हवा में घुले जहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. इस क्रम में लखनऊ में तालकटोरा और लालबाग को रेड जोन घोषित किया गया है.

Lucknow pollution: देश की राजधानी दिल्ली के बाद बढ़ते प्रदूषण का असर न सिर्फ नोएडा में नजर आने लगा है, बल्कि यूपी की राजधानी भी इसके चपेट में है. लखनऊ में हवा की गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. हवा में घुले जहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. लखनऊ में तालकटोरा और लालबाग को रेड जोन घोषित किया गया है.

नोएडा में 529 दर्ज किया गया AQI

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. लखनऊ का AQI दिल्ली के इलाकों के आसपास पहुंच गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल नोएडा और गुरुग्राम में आज सुबह 7 बजे AQI क्रमशः 529 और 478 दर्ज किया गया है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार को लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई.

एयर क्वालिटी इंडेक्स को समझें

दरअसल, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0 से 100 तक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब माना जाता है. इसके अलावा 300 से 400 तक इसे बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर पर ‘गंभीर’ माना जाता है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दम घुटने और ‘आंखों में जलन’ की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं.

गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल बंद

गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण के कारण 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास संचालित हो रही हैं. प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि, ‘एनसीआर’ (NCR) में बढ़ते प्रदूषण के कारण जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के क्लासेस 8 नवंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होंगी. 9 से 12वीं तक की कक्षाएं भी यथासंभव ऑनलाइन संचालित की जाएं. साथ ही सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक आउटडोर गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें