लुलु ग्रुप अगले 3 वर्षों में नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई और बेंगलुरु में 12 मॉल शुरू करने की बना रहा योजना
लुलु ग्रुप इंडिया के निदेशक शिबू फिलिप्स ने मीडिया से कहा कि 12 मॉल अगले तीन वर्षों में कालीकट, तिरुर, पेरिंथलमन्ना, कोट्टायम, पलक्कड़, केरल और यूपी के नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, अहमदाबाद में खुलेंगे.
Lulu Mall In UP: लुलु समूह के फिलहाल कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, बेंगलुरु और लखनऊ में पांच मॉल हैं. अगले तीन वर्षों में वह पूरे भारत में 12 मॉल लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके तहत यूपी के नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, गुरुग्राम सहित चेन्नई और बेंगलुरु में भी लुलु प्रशासन मॉल लाने की तैयारी कर रहा है. यह जानकारी ग्रुप के निदेशक ने दी.
कानपुर में भी कर सकते हैं विचार
लुलु ग्रुप इंडिया के निदेशक शिबू फिलिप्स ने मीडिया से कहा कि 12 मॉल अगले तीन वर्षों में कालीकट, तिरुर, पेरिंथलमन्ना, कोट्टायम, पलक्कड़, केरल और यूपी के नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, अहमदाबाद में खुलेंगे. उन्होंने बताया, ‘हम अगले तीन वर्षों में 12 मॉल स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि तीन साल के अंत में, छह मॉल वर्तमान में पट्टे पर देने योग्य हैं, कुल पट्टे योग्य क्षेत्र 30 लाख वर्ग फुट है. जानकारी देते हुए शिबू ने कहा कि उत्तर प्रदेश लुलु समूह के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. उन्होंने कहा कि समूह प्रयागराज और वाराणसी में जमीन खरीदने की प्रक्रिया में है, जिसके बाद वह कानपुर में रिसर्च कर सकते हैं.