Lulu Mall Controversy: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज मारते हुए सवाल किया है. सीएम योगी ने कहा था कि नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया गया है. इसी पर अखिलेश ने उनसे पूछा कि जब लगाम आपके हाथ में है तो इस सत्ता का सूत्रधार कौन हो सकता है?
अब तो मान्यवर स्वयं कह रहे हैं कि मॉल पर कोई राजनीति कर रहा है… जनता कह रही है जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन इस सत्ता का सूत्रधार हो सकता है… या फिर इस सत्ता के धागे किसी और के हाथ में हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 19, 2022
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सीएम योगी का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया, ‘अब तो मान्यवर स्वयं कह रहे हैं कि मॉल पर कोई राजनीति कर रहा है…जनता कह रही है जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन इस सत्ता का सूत्रधार हो सकता है…या फिर इस सत्ता के धागे किसी और के हाथ में हैं.’ बता दें कि कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात लोगों ने मॉल के अंदर जाकर नमाज पढ़ा था. इसके जवाब में हिंदूवादी लोगों ने मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी दी थी. इस विवाद के बीच सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर सतर्क रहें. लापरवाही न करें. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया है. उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं. बेवजह बयानबाजी हो रही है.