Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे विवादों में रहने वाले जगद्गुरु परमहंस, हंगामा
आये दिन अपने कारनामों के कारण चर्चा में रहने वाले रामनगरी अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस मंगलवार को लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल पहुंचे. वह मॉल का शुद्धिकरण करने लिए पहुंचे थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसे लेकर विवाद हो गया. मामला गहराता देख परमंहस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.
Lulu Mall Controversy: लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन अपने कारनामों के कारण चर्चा में रहने वाले रामनगरी अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस मंगलवार को लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल पहुंचे. वह मॉल का शुद्धिकरण करने लिए पहुंचे थे. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसे लेकर विवाद हो गया. मामला गहराता देख परमंहस को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.
शुद्धिकरण करना चाहते थे
इससे पहले भी वह आगरा के ताजमहल में जलाभिषेक करने के प्रयास में लगे थे. हालांकि, वहां से भी उन्हें बैरंग लौटा दिया गया था. जगद्गुरु परमहंस दास मंलगवार को लखनऊ के लुलु मॉल में शुद्धिकरण के लिए पहुंचे थे लेकिन जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान वहां पर लखनऊ पुलिस और जगद्गुरु परमहंस की काफी कहासुनी भी हो गई. अंत में पुलिस जगद्गुरु परमहंस को अपने साथ लेकर गई. कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है. वह लुलु मॉल में नमाज वाली जगह पर शुद्धिकरण करना चाहते थे.
किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये उन्होंने कहा, ‘यहां पर नमाज पढ़ी जाने के कारण इस स्थान को पवित्र करने की जरूरत है. इसी कारण हम अयोध्या से आज यहां पर आए थे.’ बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही लुलु मॉल विवाद पर बयान देते हुये कहा था कि कुछ लोग एक मॉल को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं. इसके बाद भी किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.