28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lulu Mall in Lucknow: लुलु मॉल के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज, दीप प्रज्ज्वलन रिले में जगमगाए 350 दीये

यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिवाली समारोह के एक हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आई. लुलु मॉल के प्रांगण में आयोजित रिले में ग्राहकों, कर्मचारियों और रिटेलर्स कर्मचारियों ने भाग लिया था. लुलु समूह के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन और लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा रिले में पहले प्रतिभागी थे.

Lucknow Lulu Mall: लखनऊ के लुलु मॉल ने अपनी भव्‍यता वाली छव‍ि में एक और उपलब्‍ध‍ि हास‍िल कर ली है. लुलु मॉल लखनऊ में सबसे बड़ी दीप प्रज्ज्वलन रिले लैंप लाइटिंग का आयोजन क‍िया गया था. इसी में 350 दीये एक साथ जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

हर सेकंड नया दीप जगमगाया

मॉल के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिवाली समारोह के एक हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आई. मॉल के प्रांगण में आयोजित रिले में ग्राहकों, कर्मचारियों और रिटेलर्स कर्मचारियों ने भाग लिया था. लुलु समूह के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन और लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा रिले में पहले प्रतिभागी थे. दोनों ने मिलकर पहला दीया जलाया. इसके साथ ही रिले कार्यक्रम का शुभारम्‍भ हो गया. उसके तुरंत बाद हर बीस सेकंड के भीतर एक नया दीप जलाया गया. कुछ ही देर में सभी पंक्तियों में कुल 350 दीपक जलाये गए. रिले के पूरा होने तक सभी दीये जलते रहे. रिले लाइटिंग के साथ मॉल का एट्रियम एक सुंदर दृश्य में बदल गया जो बहुत ही शानदार लग रहा था.

रिले लाइटिंग का सत्यापन किया

इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एडजुडिकेटर ऋषि नाथ के नेतृत्व में एक टीम मॉल में मौजूद थी. टीम ने स्टॉपवॉच की मदद से रिले लाइटिंग का सत्यापन किया. लुलु समूह के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन ने कहा, ‘उन्हें खुशी है कि दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित मॉल में लैंप लाइटिंग रिले ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. लूलू मॉल की यह महान उपलब्धि अब किताब में सुनहरे अक्षरों में लिखी गई है.’ इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी विजय सिन्हा, प्रो डॉ जसवंत सिंह, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के बीजू सुगथन, रीजनल डायरेक्टर लूलू मॉल लखनऊ के नोआमान अजीज खान, महाप्रबंधक लूलू हाइपर मार्केट सेप्टैन हुसैन, पीआर मैनेजर सौरभ वर्मा, एचआर और एडमिन मैनेजर तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: लुलु ग्रुप अगले 3 वर्षों में नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई और बेंगलुरु में 12 मॉल शुरू करने की बना रहा योजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें