Loading election data...

Lumpy Virus In Cow: अलीगढ़ में गोवंश को लंपी के टीके लगना शुरू, लंपी वायरस से 27 की मौत, 3438 संक्रमित

अलीगढ़ में लंपी वायरस स्किन डिसीज के रोकथाम के लिए भेजे गई 7000 वायल यानी 70 हजार वैक्सीन से टीकाकरण शुरू हो गया है. अलीगढ़ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह ने बताया कि सबसे पहले लोधा और इगलास ब्लॉक की गौशालाओं में टीकाकरण हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2022 6:46 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में लंपी वायरस स्किन डिसीज के बढ़ते हुए मामलों के बीच गोवंश का टीकाकरण शुरू हो गया है. सबसे पहले जनपद की गौशालाओं के गोवंश को वैक्सीन लगाई जा रही है. अभी तक अलीगढ़ में 27 गोवंश की मौत हो चुकी है और 3438 संक्रमित हो चुके हैं.

गोवंश को लगाई जा रही वैक्सीन

अलीगढ़ में लंपी वायरस स्किन डिसीज के रोकथाम के लिए भेजे गई 7000 वायल यानी 70 हजार वैक्सीन से टीकाकरण शुरू हो गया है. अलीगढ़ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह ने बताया कि सबसे पहले लोधा और इगलास ब्लॉक की गौशालाओं में टीकाकरण हुआ. उसके बाद जनपद की 180 गौशालाओं में लगभग 31 हजार गोवंश को टीके लगाने का काम शुरू हो गया है. गौशाला में टीकाकरण पूरा होने के बाद गोंडा, चंडौस, इगलास, लोधा ब्लॉक में टीकाकरण कराया जाएगा.

विशेष सचिव पशुपालन कल अलीगढ़ में

लंपी रोग पर नियंत्रण और देखरेख को लेकर पशुपालन विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र पांडे 30 अगस्त को अलीगढ़ आएंगे. अलीगढ़ के 5 ब्लॉकों के 87 गांव में लंपी रोग फैला हुआ है. विशेष सचिव 2 दिन तक अलीगढ़ में रहने के दौरान गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे, साथ ही लंपी रोग से ग्रसित ब्लॉक के गांवों का भी दौरा करेंगे.

Also Read: Aligarh: सितंबर में आ सकती है लंपी वायरस की वैक्सीन, अलीगढ़ में 1630 गोवंश संक्रमित, पशु पैंठ पर लगी रोक
और आएगी वैक्सीन

अलीगढ़ को 70 हजार गोट पॉक्स वैक्सीन मिली हैं. अलीगढ़ की 180 गौशालाओं में ही 31 हजार के लगभग वैक्सीन लग जाएंगे जबकि अलीगढ़ जनपद में 3 से 4 लाख गोवंश है. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही वैक्सीन की एक और खेप अलीगढ़ को मिलेगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version