Aligarh News: प्रदेश में तेजी से फैल रहा है लंपी वायरस, 21 जिलों में 12000 से अधिक पशु इसकी चपेट में

गोवंश में लगातार लंबी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बेशक गोट पॉक्स नामक वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. फिर भी घर में रखी हुई एक ऐसी चीज है. इसे अगर अपने पशुओं को चारे के साथ खिलाया जाए तो वह टीके से कहीं अधिक कारगर साबित होगी. इसके बारे में बता रहे हैं. पशु शल्य चिकित्सक डॉक्टर विराम वार्ष्णेय.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 8:35 PM

घर में रखी यह चीज खिलाएं पशु को, बचा रहेगा Lumpy Virus Skin Disease से | Prabhat Khabar UP

Aligarh News: गोवंश में लगातार लंबी वायरस स्किन डिसीसिस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बेशक गोट पॉक्स नामक वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. फिर भी घर में रखी हुई एक ऐसी चीज है. जिसे अगर अपने पशुओं को चारे के साथ खिलाया जाए. तो वह टीके से कहीं अधिक कारगर साबित होगी. इसके बारे में बता रहे हैं.अलीगढ़ के वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉक्टर विराम वार्ष्णेय.

Next Article

Exit mobile version