Agra News: हौसलों से बनाया मुकाम, लेफ्टिनेंट बनकर बनाई नई पहचान
Agra News: आगरा में पुलिस में तैनात और मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले विमल के पिता सेना से रिटायर्ड थे. ऐसे में उनकी इच्छा भी हमेशा से सेना में जाने की रही. जिसके लिए उन्होंने काफी लगन और मेहनत की. इंटर पढ़ते हुए उन्होंने एनडीए का फॉर्म भरा लेकिन एनडीए में सफलता प्राप्त नहीं हुई.
https://www.youtube.com/watch?v=CqFtIhDwfew
Agra News: इसके बाद दोबारा उन्होंने एनडीए की तैयारी की लेकिन दूसरी बार भी असफलता हाथ लगी जिससे विमल काफी निराश हुए. लेकिन उन्होंने अपनी निराशा को आशा में बदल दिया और सीडीएस के जरिए सेना में जाने की तैयारी शुरू की. लेकिन वहां भी विमल को असफलता हाथ लगी. इसके बाद विमल 2021 में यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर चयनित हो गए. विमल ने बताया कि उन्होंने पुलिस में रहते हुए फिर से सीडीएस की तैयारी शुरू कर दी. पुलिस में आने के बाद उनके ऊपर काम का भी बोझ था और तैयारी भी पूरी करनी थी. ऐसे में उन्हें जब भी समय मिला अपनी तैयारी पर ध्यान दिया. और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई. विमल ने बताया कि उनकी इस तैयारी में उनके चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी दोनों ने उनका हौसला बढ़ाया. जब भी विमल को समय मिला वह अपनी किताब लेकर पढ़ाई में जुटे रहे. और इसी का फल है कि आज वह सीडीएस की परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चुने गए हैं. विमल के सीडीएस में चुने जाने के बाद शहर के आला अधिकारियों ने उनको बुलाकर उनका हौसला बढ़ाया और बधाई भी दी. विमल के परिजन भी अब इस सफलता से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.