Loading election data...

Lucknow Crime: मधुरिमा रेस्टोरेंट के मालिक को जान से मारने की धमकी, 2.5 करोड़ की मांगी रंगदारी, एफआईआर दर्ज

राजधानी लखनऊ में मधुरिमा रेस्टोरेंट के मालिक मनीष कुमार गुप्ता विशेष खंड में परिवार के साथ रहते हैं.विनय खंड में इनका प्रतिष्ठान बीते तीन वर्ष से चल रहा है. इसकी वर्ष 2022 में रजिस्ट्री हो चुकी है. इसके बाद भी आरोपी मनीष को जान से मारने की धमकी देते हुए 2.5 करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 4:03 PM

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में चर्चित मधुरिमा रेस्टोरेंट के मालिक मनीष कुमार गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के साथ रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोप है कि रेस्टोरेंट के मालिक से तीन लोगों ने ढाई करोड़ की रंगदारी की मांग की. इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया. तहरीर के आधार पर विभूतिखंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

विभूतिखंड में संचालित कर रहे हैं रेस्टोरेंट-दुकान

विभूति खंड पुलिस के मुताबिक राजधानी के मधुरिमा रेस्टोरेंट के मालिक मनीष कुमार गुप्ता विशेष खंड में परिवार के साथ रहते हैं. उनका विभूतिखंड के पिकप भवन के पास मधुरिमा के नाम से रेस्टोरेंट व मिठाई की दुकान है. मनीष का आरोप है कि गोमतीनगर के विनम्रखंड निवासी राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा की एक संपत्ति विनय खंड में है, जिसमें उनका प्रतिष्ठान बीते तीन वर्ष से चल रहा है.

2022 में की गई थी रजिस्ट्री

मनीष का कहना है कि इस संपत्ति की रजिस्ट्री 27 दिसंबर 2022 को हुई है. निबंधन कार्यालय में राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा और राम प्रकाश की पत्नी प्रियंका मिश्रा की ओर से मनीष के पक्ष में रजिस्ट्री की गई थी. संपत्ति का तय दाम लेने के बाद रजिस्ट्री की गई थी.

Also Read: मिशन 2024: भाजपा दलित बस्तियों में लगाएगी कैंप, एससी वोट साधने को बनाई रणनीति, इन आरक्षित सीटों पर खास फोकस…
रंगदारी मांगने पर पुलिस से की शिकायत

आरोप है कि इसके बाद भी राम प्रकाश, राम मनोहर व उनके पिता धर्मदेव ढाई करोड़ रुपये मांग रहे हैं. इन लोगों ने रुपये नहीं देने पर व्यापार रोकने और जान से मारने की धमकी दी है. मनीष ने इसके बाद रंगदारी मांगने व अन्य आरोपों को लेकर विभूतिखंड पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. गई है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. इसके आधार पर नियमों के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version