15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Polls 2023: मध्य प्रदेश में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले वैक्सीन की भी ब्लैक मार्केटिंग कर देते कांग्रेसी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ चार जनसभाएं की. उन्होंने पन्ना, अशोक नगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में रैली की.

पन्ना/अशोक नगर/भोपाल: मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ चार रैलियां की. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के समय कांग्रेस होती तो वैक्सीन नहीं बन पाती. यदि वैज्ञानिक बना भी देते तो यह कांग्रेसी सिलेंडर की तरह वैक्सीन की भी ब्लैक मार्केटिंग कर देते. उन्होंने कहा कि बजरंग बली की गदा अपराध, माफिया व कर्फ्यू का समाधान है.

सीएम योगी ने पहली जनसभा पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद लोधी के पक्ष में की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रहलाद लोधी को खूब परेशान किया, लेकिन वे झुके नहीं. पन्ना विकास के नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है. कांग्रेस के समय उद्योग नहीं लगते थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार काम कर रही है तो यहां जेके सीमेंट जैसे उद्योग भी लगेंगे. अब यहां हीरे की खान भी प्राप्त हो गई है. इससे लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. आपका जनपद भी समृद्धि को प्राप्त करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. वे यह नहीं कहते थे कि इस पर पहला अधिकार गरीबों, किसानों, नौजवानों, मां-बहनों का है. लेकिन पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया और इसे चरितार्थ भी किया.

कर्फ्यू, अपराध व माफिया का समाधान है बजरंग बली की गदा

सीएम योगी ने दूसरी जनसभा में अशोक नगर से प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के लिए वोट मांगा. सीएम योगी ने कहा कि यदि कोरोना के समय कांग्रेस सरकार होती तो जैसे वे सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करते थे, वैसे ही वैक्सीन की ब्लैक मार्केटिंग कर देते. मध्य प्रदेश का गेहूं दुनिया में जाता है. उसकी रोटी बहुत स्वादिष्ट होती है.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के लिए यह केवल चुनाव नहीं बल्कि विकास को बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ाने का मंसूबा है. कांग्रेस ने जजपाल सिंह को खूब परेशान किया. वे मुक्ति चाहते थे, लेकिन कांग्रेस उनके पीछे लगी रही. सदस्यता तक पर आंच ला दी। सुप्रीम कोर्ट तक उनको केस लड़ना पड़ा. वे फिर से सेवा का जज्बा लेकर आए हैं. सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम अयोध्या में आ रहे हैं, अशोक नगर में बजरंग बली को विराजमान कराना है. 112 फुट ऊंची बजरंग बली की प्रतिमा यहां आएगी तो यहां भूत-प्रेत की बाधा, कर्फ्यू व उपद्रव नहीं होगा, क्योंकि बजरंग बली की गदा ही कर्फ्यू, अपराध व माफिया का समाधान है.

Also Read: Indian Railway : नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान..ऐसे जला S-1 कोच
अब त्योहारों पर कर्फ्यू नहीं लगता

सीएम योगी की तीसरी जनसभा बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विष्णु खत्री के लिए हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55-60 वर्षों तक शासन किया, लेकिन गरीबों को शौचालय, आवास, स्वास्थ्य बीमा, बिजली की सुविधा क्यों नहीं मिली. कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया. कांग्रेस के समय त्योहारों में कर्फ्यू लग जाता था, पर सरकार बदलने से अब कर्फ्यू नहीं लगता, बल्कि उत्साह व उमंग से पूरा परिवार आयोजनों में शामिल होता है. कांग्रेस ने भाषणों से उलझाने का कार्य किया है. भाजपा ने लोककल्याण संकल्प पत्र में घोषणा की है कि सरकार बनने पर लाडली बहनों को 1250 रुपये के साथ मकान और किसानों को धान का 3100 रुपये दाम देंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के चुनावी समर में आखिरी जनसभा छिंदवाड़ा में की. यहां से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के लिए मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा विधानसभा प्रकृति की गोद में बसा है. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध इस विधानसभा को कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही विकास व बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर पीछे ढकेलने का कार्य किया है. 9 वर्ष में आपने देश की तस्वीर बदलते देखा है. भारत का विश्व में सम्मान बढ़ रहा है.

कांग्रेस समस्या तो बीजेपी समाधान

सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार, अलगाववाद, बेरोजगारी, भुखमरी का घाव दिया. कांग्रेस समस्या का नाम है तो बीजेपी समाधान का नाम. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए 142 करोड़ की आबादी परिवार है तो कांग्रेस के लिए भाई-बहन ही परिवार। वे इससे बाहर नहीं उबर सकते. 40 वर्ष से यहां पर कांग्रेस का राज है और उसी के सांसद-विधायक हैं. यहां के नेता तो मुख्यमंत्री व केंद्र में मंत्री रहे, फिर भी यहां विकास पीछे रहा.

नेताओं ने खुद का विकास किया

सीएम योगी ने कहा कि यहां के नेताओं ने खुद का विकास कर लिया, लेकिन छिंदवाड़ा के विकास के बारे में सोचा नहीं. संभवतः उस कैबिनेट के सदस्य कमलनाथ जी भी थे, जिसने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया था कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं. कांग्रेस सनातन धर्म और भारत के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है, इसलिए इससे जितनी जल्दी मुक्ति पा सकेंगे उतनी तेजी से विकास आगे बढ़ेगा. देश की एकता-अखंडता व समृद्धि के लिए हम आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने समाज को बांटा है. आपस में खूब लड़ाया है। बंटी को चुनाव जिताकर कांग्रेस को संदेश दीजिए कि अब धोखा नहीं हो पाएगा. अब यह नहीं चलेगा.

Also Read: UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर कायम, कहा- मेरा नहीं महिलाओं के सम्मान का विरोध कर रहे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें