UP Madarsa Survey: यूपी में पूरा हुआ मदरसों का सर्वे, जांच में 7500 मदरसे मिले गैर मान्यता प्राप्त

यूपी में लगभग 7,500 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान की गई है. 15 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट मिल जाएगी. यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष आईए जावेद ने कहा कि, बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वे किया गया है. सभी मदरसे वैध हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2022 7:25 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिर राज्य के सभी मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में सर्वे के दौरान करीब 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं. 20 अक्टूबर को मदरसा सर्वे का अंतिम दिन था. सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिले की सर्वे रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन को उपलब्ध कराएंगे. राज्य में मान्यता प्राप्त कुल मदरसों की संख्या 16,513 हैं.

बच्चों की बेहतरी के लिए किया गया सर्वे- आईए जावेद

यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष आईए जावेद ने इस संबंध में कहा कि, राज्य में मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है. लगभग 7,500 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान की गई है. 15 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट मिल जाएगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सर्वे किया गया है. सभी मदरसे वैध हैं.

Next Article

Exit mobile version