Gorakhpur: गैंगस्टर जवाहिर यादव की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, प्रॉपर्टी पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के आदेश के बाद गैंगस्टर जवाहर यादव की 126.4 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने पहले ही जब्त कर लिया है. इसमें गैंगस्टर जवाहर यादव के खोराबार कस्बे और मदरहवा गांव में स्थित मकान और भूमि शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2022 6:40 PM

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद प्रदेश में भू माफियाओं और बदमाशों की अवैध संपत्ति पर सभी जगह प्रशासन की टेढ़ी नजर है. इनके खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. गोरखपुर में भी प्रशासन ने राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के मालिक समेत कई लोगों पर कार्रवाई कर उनकी संपत्ति को कुर्क किया है. वहीं खोराबार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहर यादव की 150 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है.

प्रशासन ने अब उसकी 4 अरब की और संपत्ति को चिह्नित किया है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इसे भी जब्त किया जाएगा. पुलिस के अनुसार यह उत्तर प्रदेश में किसी माफिया के विरुद्ध हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

126 करोड़ की संपत्ति पहले ही हो चुकी है जब्त
Gorakhpur: गैंगस्टर जवाहिर यादव की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, प्रॉपर्टी पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 4

गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के आदेश के बाद गैंगस्टर जवाहर यादव की 126.4 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने पहले ही जब्त कर लिया है. इसमें गैंगस्टर जवाहर यादव के खोराबार कस्बे और मदरहवा गांव में स्थित मकान और भूमि शामिल है. इसके बाद प्रशासन ने गैंगस्टर की गोरखपुर के अलावा लखनऊ और झारखंड सहित कई राज्यों में अब तक 4 अरब की संपत्ति को चिह्नित कर लिया है. पुलिस का दावा है कि यह बढ़कर 5 अरब पहुंच सकती है. प्रशासन द्वारा गैंगस्टर की 350 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की अनुमति भी मिल चुकी है.

इन संपत्तियों को किया गया सीज
Gorakhpur: गैंगस्टर जवाहिर यादव की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, प्रॉपर्टी पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 5

प्रशासन ने गैंगस्टर जवाहिर यादव का रानीडीहा स्थित कार्यालय, जंगल सिकरी स्थित आवास, कार्यालय, सिकटौर में आवासीय जमीन, खोराबार में आवासीय भूमि, खोराबार टोला मदरहवा स्थित आवासीय भूमि, सिकटौर में आराजी संख्या 460 आवासीय भूमि और उसकी हौंडा सिटी कार को सीज किया है. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गैंगस्टर जवाहिर यादव ने दूसरे की जमीनों को कब्जा कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है. इसके लिए आरोपी ने बकायदा प्रॉपर्टी का दफ्तर भी खोला है. प्रॉपर्टी को कब्जे में करने के लिए उसने हत्या भी की है.

संपत्तियों को देखकर प्रशासन हैरान
Gorakhpur: गैंगस्टर जवाहिर यादव की 4 अरब की संपत्ति होगी जब्त, प्रॉपर्टी पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 6

अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही सरकार ने कई अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया है. जिला प्रशासन ने भी बड़े पैमाने पर कुर्की की है. इन अपराधियों की संपत्ति को देख कर प्रशासन भी हैरान है. आखिर इन लोगों के पास इतनी संपत्ति कहां से आई. इसके बाद प्रशासन ने इनकी आय का स्रोत पता लगाने का निर्णय किया है. प्रशासन प्रत्येक गैंगस्टर की संपत्ति का विवरण आयकर विभाग को भेजेगा और इनके आय के स्रोतों की जांच के लिए विभाग से अपील भी करेगा.

Also Read: गोरखपुर में उड़ान पर कोहरे का ब्रेक, विमान को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, यात्री रहे परेशान अपराधियों की मुसीबतें और बढ़ेंगी

गोरखपुर में प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए राज नर्सिंग होम के संचालक अभिषेक यादव की भी 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. प्रशासन के इस कदम के बाद इन अपराधियों की मुसीबतें और बढ़ेंगी. गोरखपुर प्रशासन जिन लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर चुका है, उनमें जवाहर यादव अभिषेक यादव भोला यादव, सुधीर सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद उपाध्याय, पंडिताइन, शमशाद आलम, तनवीर अहमद आदि हैं.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version