माफिया डॉन अबू सलेम को लखनऊ सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने तीन साल की सजा दी, फर्जी पासपोर्ट का है मामला
छह जुलाई, 1993 को यह पासपोर्ट प्राप्त किया गया था. बीती 22 अगस्त व 21 जुलाई को भी विशेष अदालत के समक्ष अबू सलेम को पेश किया गया था. वर्ष 1993 में अबू सलेम ने अपना व अपनी कथित पत्नी समीरा जुमानी का कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाया था.
Abu Salem News: फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले में आरोपी अबू सलेम को मंगलवार को लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा का ऐलान कर दिया है. माफिया डॉन अबू सलेम को लखनऊ सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है. माफिया अबू सलेम पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. फर्जी कागजातों से पासपोर्ट बनवाने के मामले में यह सजा दी गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की तलोजा जेल से अबू सलेम इस सुनवाई में शामिल हुआ.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, छह जुलाई, 1993 को यह पासपोर्ट प्राप्त किया गया था. बीती 22 अगस्त व 21 जुलाई को भी विशेष अदालत के समक्ष अबू सलेम को पेश किया गया था. पहली पेशी पर आरोपी अबू सलेम ने जज के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. वर्ष 1993 में अबू सलेम ने अपना व अपनी कथित पत्नी समीरा जुमानी का कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाया था.