UP News: अब्बास अंसारी पर घोषित होगा इनाम, आज डुगडुगी पिटवाकर अंसारी को भगोड़ा घोषित किया जाएगा

अब्बास अंसारी पर एसटीएफ ने भी इनाम घोषित करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए महानगर पुलिस से अब्बास से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं. एसटीएफ अब्बास के अवैध शस्त्र प्रकरण की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2022 1:07 PM

Uttar Pradesh News: बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के कोर्ट से भगोड़ा घोषित होते ही पुलिस टीम एक बार फिर एक्टिव हो गई है. मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को बृहस्पतिवार को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. अब शनिवार को महानगर थाने की पुलिस टीम गाजीपुर जाएगी, जहां विधायक के पुश्तैनी गांव मोहम्मदाबाद थाने के यूसुफपुर दर्जी टोला में मुनादी कराकर भगोड़ा घोषित करने का नोटिस चस्पा करेगी.

बता दें कि अब्बास अंसारी पर एसटीएफ ने भी इनाम घोषित करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए महानगर पुलिस से अब्बास से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं. एसटीएफ अब्बास के अवैध शस्त्र प्रकरण की जांच कर रही है. अब उसकी संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर उनको कुर्क करने से पहले मुनादी कराई जाएगी. अब्बास ने अपने और परिजनों के साथ किस रिश्तेदारों के नाम कहां प्रापर्टी में पैसा लगाया है, उसका भी पता लगाया जा रहा है. जिसके आधार पर उसकी संपत्ति कुर्क की जा सके.

Also Read: Noida Twin Tower: आखिर क्यों गिराई जा रही कुतुबमीनार से ऊंची इमारत, जानें ट्वीन टॉवर की पूरी कहानी
ये है मामला

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी पर धोखाधड़ी करके एक शस्त्र लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है. वर्ष 2019 में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी.एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अंबरीष श्रीवास्तव ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की का आदेश देते हुए उन्हें फरार घोषित किया है. इंस्पेक्टर महानगर ने कोर्ट में आरोपी विधायक को फरार घोषित करने की मांग वाली अर्जी दी थी. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ महानगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी. आरोप था कि पेपर मिल कालोनी मेट्रो सिटी निवासी अब्बास अंसारी ने 2012 में डीबीडीएल (डबल बैरल) गन का लाइसेंस लिया था.

Next Article

Exit mobile version