13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Magh Mela 2022: माघ मेला में तीसरी लहर की दस्तक, सात ने कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट

माघ मेले में कल्प वासियों का आना शुरू हो गया. वहीं सोमवार को अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी और माघ मेला ड्यूटी पर आए 7 सिपाही समेत कुल 220 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए है.

Prayagraj News: माघ मेला में कल्प वासियों का आना शुरू हो गया. वहीं कोविड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है. सोमवार को अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी और माघ मेला ड्यूटी पर आए 7 सिपाही समेत कुल 220 लोग जांच में पॉजिटिव पाए गए है. अभी अपर महाधिवक्ता की पत्नी की कोविड रिपोर्ट नहीं आई है. हालांकि ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. दो दिन पहले भी माघ मेले में LIU के कांस्टेबल और सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

कोविड मरीजों की संख्या 900 के पार

गौरतलब है कि, सोमवार को जिले में 9957 लोगों की कोविड जांच की गई थी. कुल 16 मरीज डिस्चार्ज हुए है. प्रयागराज में कुल कोविड मरीजों की संख्या 919 पहुंच गई है. SRN हॉस्पिटल L3 लेवल में इस समय 12 मरीज भर्ती हैं. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बार पिछली बार की तरह भयावह स्थिति नहीं है.

आज एक हजार की संख्या हो सकती है पार

शहर में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रह रहे हैं उससे लगता है कि आज यह आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच सकता है. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पाबंदियों को और बढ़ाया जा सकता है. वहीं, मकर संक्रांति के स्नान को देखते हुए माघ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

माघ मेले के प्रमुख स्नान

मकर संक्रांति 14 जनवरी, प्रथम स्नान

पौष पूर्णिमा 17 जनवरी, द्वितीय स्नान( कल्पवास प्रारंभ)

मौनी अमावस्या एक फ़रवरी तृतीय स्नान

बसंत पंचमी पांच फ़रवरी चतुर्थ स्नान

माघी पूर्णिमा 16 फ़रवरी छठा स्नान (कल्पवास समाप्त)

महाशिवरात्रि एक मार्च अंतिम स्नान

Also Read: Prayagraj Magh Mela: कोरोना की तीसरी लहर के बीच रेलवे ने जारी किया अलर्ट, यात्रियों से की ये अपील
गंगा स्नान पर लग सकती है पाबंदी

मकर संक्रांति यानी खिचड़ी का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. मगर इस बाद भक्त मां गंगा में डुबकी लगाकर स्नान नहीं कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और इस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच गंगा स्नान में सामुहिक स्नान करने पर पाबंदी लगाई गई है. उम्मीद की जा रही है कि इस संबंध में जल्द ही कुछ और कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें