Aligarh News: महिला बैरक की छत से कूदकर आत्महत्या करने की होगी मजिस्ट्रीयल जांच

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 28 अप्रैल को सचिन पुत्र ओमप्रकाश व आकाश पुत्र भीकम सिंह के विरुद्द मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इन पर एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इस मामले में मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के लिये एसीएम द्वितीय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2022 8:56 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के विजयगढ़ थाने की महिला बैरक की छत से कूदकर युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसकी मौत हो गई थी. इसी मामले में अब एसएसपी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 28 अप्रैल को सचिन पुत्र ओमप्रकाश व आकाश पुत्र भीकम सिंह के विरुद्द मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इन पर एक युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इस मामले में मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के लिये एसीएम द्वितीय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. घटना से सम्बन्धित कोई भी बयान अथवा साक्ष्य अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय कार्यालय में 22 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं.

अलीगढ़ के विजयगढ़ की युवती को एटा का युवक एक महीने पहले बहला फुसलाकर भगा ले गया था. युवती के परिवार वालों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने 5 मई 2022 को युवती को एटा से बरामद कर लिया था. बरामद की गई युवती को 11 मई को कोर्ट में पेश किया जाना था, पर 10 मई को रात में ही युवती ने विजयगढ़ थाने में दूसरी मंजिल पर बने महिला बैरक से छलांग लगा दी. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version