महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, यूपी चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण गुरुवार को देर शाम वाराणसी पहुंची. महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 9:32 AM

Varanasi News: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण गुरुवार को देर शाम वाराणसी पहुंची. महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना की. उन्होंने मीडिया से बात करते दल बदल की राजनीति पर विरोध जताया.

काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देख हुईं प्रसन्न

दरअसल, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने काशी विश्वनाथ धाम की सुंदरता देखकर काफी खुशी जाहिर की. लक्ष्मी नारायण ने कहा की काशी विश्वनाथ धाम बहुत भव्य है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी और योगी सरकार ने बाबा काशी विश्वनाथ का गौरव एक बार फिर से वापस लौटा है.

चुनाव में सत्य की होगी जीत- लक्ष्मी

जब उनसे पूछा गया कि, यूपी चुनाव में विपक्ष के गठबंधन का सरकार पर कितना असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि मुझे यहां की पॉलिटिक्स की बहुत जानकारी नहीं है, लेकिन जो सत्य है वो सत्य ही रहेगा. सत्य को किसी बात का डर नहीं रहता. जो नेता हैं वो जरूर जीतकर आएंगे, और अपना नेता चुनने का हक प्रदेश की जनता के पास है.

दल बदलने वाले नेताओं पर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता को पता है की कौन सा नेता उनके लिए अच्छा है. दल बदल करने वाले नेताओं पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण कहा कि दल बदल करने वाले नेता पसंद नहीं हैं. ऐसे नेता का दृष्टिकोण ठीक नहीं होता. जो कभी बीजेपी, कभी सपा और कभी बीएसपी में रहते हैं. वह वोटरों के साथ खिलवाड़ करते है. ऐसे नेता से बचकर रहना चाहिए. मीडिया ने जब सवाल किया कि आपका आशीर्वाद किसके साथ है तो लक्ष्मी नारायण ने कहा की मेरा आशीर्वाद उनको मिलेगा जो सत्य पर चलेगा.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version