UP: मस्जिद के सामने महंत ने दिया विवादित बयान, NCW ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आयोजित शोभा यात्रा के दौरान महंत बजरंग मुनि दास का एक विवादित सामने आया है. महंत ने हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ करने पर दूसरे समुदाय की बहू-बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया है. इस दौरान वहां मौजूद लोग तालियां बजाते दिख रहे हैं. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आरोपियों पर इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Women are their target, whether it's Hindu threatening Muslims or Muslims threatening Hindus. Though we're taking such complaints again & again & taking them up with Police, it seems cases aren't decreasing: NCW Chairperson on viral video of a Mahant's hate speech in UP's Sitapur pic.twitter.com/WQo2wvth14
— ANI (@ANI) April 8, 2022
राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ विवादित बयान देने वाले लोग सार्वजनिक रूप से स्वीकार्य नहीं हैं. हमने आज ही यूपी के डीजीपी को लिखा है और मैं इस मामले को व्यक्तिगत रूप से उनके साथ उठाने जा रही हूं. चाहे वे धार्मिक संत हों या कोई भी, उन्हें कार्रवाई की जानी चाहिए. रेखा शर्मा ने आगे कहा, हम ऐसी शिकायतें बार-बार ले रहे हैं और उन्हें पुलिस के पास ले जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि मामले कम नहीं हो रहे हैं.
Also Read: UP News: आसाराम बापू के आश्रम से मिली लापता युवती की लाश, 3 साल से गायब है पिता, जांच में जुटी पुलिस
सीमापुर में एडिशनल सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस राजीव दीक्षित ने बताया कि खैराबाद शहर में महंत बजरंग मुनी दास का एक विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि सीतापुर के खैराबाद में नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर यह जुलूस निकाला गया था। जैसे ही यह जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो महंत ने लाउडस्पीकर से भाषण देना शुरू कर दिया. आरोप है कि महंत ने अपना विवादित बयान उस वक्त दिया जब शोभा यात्रा खैराबाद मस्जिद के पास से गुजर रहा था.