Mahant Narendra Giri death case: आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार से वापस प्रयागराज लौटी पुलिस, जानें अब तक का अपडेट
Mahant Narendra Giri death case: आनंद गिरि को लेकर पुलिस हरिद्वार से वापस प्रयागराज लौट आई है. आनंद गिरि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में मुख्य आरोपी हैं.
Mahant Narendra Giri death case: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले के आरोपी आनंद गिरि को लेकर पुलिस हरिद्वार से वापस प्रयागराज लौट आई है. मामलेे की जांच कर रही सीबीआई की टीम बुधवार को हरिद्वार पहुंची थी, जहां उसने आनंद गिरि के आश्रम में जाकर तलाशी ली. तलाशी अभियान 8 घंटे तक चला.
Anand Giri, an accused in president of Akhil Bharatiya Akhada Parishad Mahant Narendra Giri death case, brought to Prayagraj by the Police. pic.twitter.com/yoho9slC4r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2021
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने हरिद्वार आश्रम में तलाशी के दौरान आनंद गिरि का लैपटॉप, आईपैड समेत कई और सामान बरामद किया है. सीबीआई आनंद गिरि को प्रयागराज पुलिस लाइन से लेकर बुधवार शाम हरिद्वार आश्रम पहुंची थी और आनंद गिरि की निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाया.
Also Read: महंत नरेंद्र गिरि केस: सीबीआई ने जब्त किया आनंद गिरि का लैपटॉप और आईफोन, 8 घंटे तक ली तलाशी
बता दें, आनंद गिरि हरिद्वार में आश्रम बनवा रहे हैं, जिसे खुलवाकर सीबीआई ने सुबूत जुटाए. आश्रम में टीम ने कंप्यूटर से डाटा भी कलेक्ट किया. हालांकि सीबीआई को आनंद गिरि के आश्रम से डीवीआर नहीं मिला, लेकिन चोरी के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने डीवीआर भी बरामद कर लिया है. ऐसे में सीबीआई उस शख्स से पूछताछ कर सकती है.
Also Read: Mahant Narendra Giri Death Case: आनंद गिरि और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि भी आरोपी हैं. खुद महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में उनका जिक्र किया है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने संत आनंद गिरि के बारे में ये भी कहा था कि आनंद गिरि हरिद्वार से उनकी किसी महिला के साथ वाला फोटो और वीडियो वायरल कर सकता है. इसी को आधार मानकर सीबीआई हरिद्वार आश्रम में तलाशी लेने पहुंची थी.
Posted By: Achyut Kumar