24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Giri Case: आनंद गिरि का CDR खंगालने पर CBI को मिला अहम सुराग, अब जांच एजेंसी को मिस्ट्री कॉलर की तलाश

Mahant Narendra Giri death case: सीबीआई सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार कनेक्शन सामने आने के बाद टीम अब उस राजदार की तलाश में में जुट गई है. सीबीआई ने आनंद गिरि और महंत नरेंद्र गिरि के साथ साथ मिस्ट्री कॉलर के नंबर की सीडीआर निकलवा कर एक्सपर्ट से जांच करा रही है

यूपी के इलाहाबाद के लेटे हनुमान मंदिर महंत एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अपनी जांच और तेज कर दी है. सीबीआई को कॉल डिटेल के आधार पर महंत की मौत मामले में हरिद्वार कनेक्शन मिला है.

वहींं कनेक्शन मिलने के बाद अब सीबीआई उस मिस्ट्री कॉलर की तलाश में जुटी है कि आखिर वह सख्श कौन था जो हरिद्वार से लगातार महंत नरेंद्र गिरि के संपर्क में था. वह महंत को सभी सूचनाएं क्यों दे रहा था? सीबीआई को शक है कि उसी व्यक्ति ने वीडियो वायरल करने की सूचना महंत नरेंद्र गिरि को सूचना दी थी? वहीं सीबीआई राजदार का संबंध आनंद गिरि खंगालने में जुटी है.

सीबीआई (CBI) सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार कनेक्शन सामने आने के बाद टीम अब उस राजदार की तलाश में में जुट गई है. इसी संबंध में सीबीआई ने आनंद गिरि और महंत नरेंद्र गिरि के साथ साथ मिस्ट्री कॉलर के नंबर की सीडीआर निकलवा कर एक्सपर्ट से जांच करा रही है. जानकारी यह भी है की सीबीआई ने दो नंबर हरिद्वार में मौजूद सीबीआई की टीम को भेजा है. जो हरिद्वार में मामले की जांच कर है.

Also Read: Mahant Narendra Giri death case: आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार से वापस प्रयागराज लौटी पुलिस, जानें अब तक का अपडेट

गौरतलब है की सीबीआई ने आनंद गिरि (Anand Giri) को रिमांड पर लेने के बाद बुधवार को हरिद्वार स्थित उसके निर्माणाधीन आश्रम पहुंची थी. यहां से सीबीआई ने लैपटॉप और आईपैड समेत अहम चीज़ अपने कब्जे में ली थी। वहीं दूसरी ओर अगले दिन प्रयागराज वापस लौटने पर आनंद गिरि ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर “जय बजरंग बली , सब अच्छा होगा” कह कर थम इंप्रेशन दिखाते हुए साथ विश्वास से भरे नज़र आए थे। अब ऐसे में सीबीआई के लिए मिस्ट्री कॉलर की तलाश कई मायनों में अहम हो गई है।

इनपुट: एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें