Narendra Giri case: सीबीआई की मौजूदगी में तोड़ा गया नरेंद्र गिरी के कमरे का ताला, वसीयत मिली
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद उनके कमरे को सीबीआई ने सील किया था. अब जब इस कमरे का ताला खोला गया तो उसमें से मिले सामान को महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया है. सामान की सूची सीबीआई के पास है.
Prayagraj News: बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से सीबीआई की टीम को 3 करोड़ रुपये, करोड़ों के जेवर, जमीनों के कागजात व जिंदा कारतूस मिले हैं. महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच कर रही सीबीआई टीम गुरुवार को प्रयागराज के अल्लापुर स्थित बाघंबरी मठ पहुंची थी और महंत नरेंद्र गिरी के कमरे का ताला तोड़कर उसकी जांच की थी. सीबीआई टीम ने कमरे से मिली सभी वस्तुएं महंत बलवीर गिरी को सौंप दी है.
सीबीआई की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी थे मौजूद
बाघंबरी मठ पहुंची सीबीआई टीम के साथ एसीएम थर्ड अभिनव कनौजिया, एसीएम फोर्थ गणेश कुमार कनौजिया, सीओ चतुर्थ राजेश यादव और एक बैंक अधिकारी भी मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में ताला तोड़ने के बाद सीबीआई की टीम ने कमरे में रखे सामानों का मिलान किया. क्योंकि सीबीआई ने ही कमरे में रखे सामानों की सूची तैयार करके, उसे सील किया था. कमरे से करोड़ों रुपये, जेवर, जमीन के कागजों के अलावा एक वसीयत भी मिली थी.
सीबीआई ने कार्रवाई की करायी वीडियो रिकार्डिंग
गुरुवार को जब सीबीआई लगभग पूरा दिन बांघबरी मठ में थे. वहां मिली करोड़ों की नगदी गिनने के लिये बैंक अधिकारी को बुलाया गया था. जमीन के कागजों की जांच के लिये एक सब रजिस्ट्रार को बाद में बुलाया गया था. सामानों की सूची बनाने के बाद उसे महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया. नरेंद्र गिरि की माला और बाजूबंद भी महंत बलवीर गिरि को दिया गया. इसके बाद कमरे की चाबी भी महंत को सौंप दी गयी. सीबीआई ने इस कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी गयी है.
महंत बलवीर गिरी ने कोर्ट में दी थी कमरा खोलने की अर्जी
गौरतलब है कि बाघंबरी मठ के अतिथि गृह में महंत नरेंद्र गिरी का शव मिलने की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने ही जांच के दौरान महंत का कक्ष सील किया था. महंत नरेंद्र गिरी का शव 20 सितंबर 2021 को फंदे पर लटकता मिला था. नये महंत बलवीर गिरी ने कमरे का ताला खोलने की कोर्ट में अर्जी थी. इसी के बाद सीबीआई टीम गुरुवार को बाघंबरी मठ पहुंची थी.
ये मिला कमरे में
-
वसीयत
-
करोड़ों के जेवर
-
करोड़ों की जमीन के कागजात
-
तीन करोड़ रुपये
-
नौ कुंतल देशी घी
-
13 कारतूस
-
बाजूबंद, माला