Maharajganj News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग घायल
Maharajganj News: महाराजगंज जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्ष के लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोग लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. मारपीट में दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
Maharajganj News: महाराजगंज जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्ष के लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोग लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. मारपीट में दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. ये घटना पुराने विवाद को लेकर बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है दूसरे पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है.
महाराजगंज जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के पास स्थित अमरूतिया टोला केवटहिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट करने लगे. कहासुनी के बाद मामला लाठी-डंडे तक आ गया मारपीट में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई दे रही है. वीडियो में महिलाएं शोर मचा रही है और बचाने का गुहार लगा रही है. घटना पुराने विवाद को लेकर बताई जा रही है दोनों पक्ष का घर आसपास ही है.
Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में कोहरे ने रोकी उड़ान, मुंबई- हैदराबाद की फ्लाइट कैंसिल, यात्री हुए परेशानमारपीट में एक युवक को गंभीर चोट आई है. जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. महाराजगंज जिले के कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि इस घटना में एक पक्ष से तहरीर मिली है जिस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दूसरा पक्ष इलाज कराने के लिए गोरखपुर में गया हुआ है उनकी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप गोरखपुर