MahaShivratri 2022: बनारस में इस बार महाशिवरात्रि है खास, देखें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में क्या है तैयारी
भोले की नगरी में दो पर्व महापर्व के रूप में मनाया जाता है. एक तो पूरा सावन मास और दूसरा माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह उत्सव यानी महाशिवरात्रि के दिन.
MahaShivratri 2022: भोले की नगरी में दो पर्व महापर्व के रूप में मनाया जाता है. एक तो पूरा सावन मास और दूसरा माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह उत्सव यानी महाशिवरात्रि के दिन. काशी में मनायी जाने वाली इस बार की शिवरात्रि और भी खास है क्योंकि इस बार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद भव्य उत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर का सुंदरीकरण होने के बाद पहली बार शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं को गंगाद्वार से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. महाशिवरात्रि के पहले हम पहुंचे हैं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, देखें हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट..