Varanasi News: विदेशी छात्रों से गुलजार होगा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, दाखिले में मिलेगी छूट

विश्वविद्यालय के इस कदम से जहां विदेशी छात्र यहां आकर पढ़ने के लिए आकर्षित होंगे, वहीं काशी की संस्कृति से भी अच्छी तरह अवगत होंगे. वह काशी को अच्छी तरह समझ सकेंगे और अपने देशों के लोगों को भी इसके बारे बताएंगे. इससे विदेशी युवाओं के बीच भी काशी के शैक्षिक माहौल और संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2022 5:50 PM

Varanasi News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आने वाले समय में विदेशी छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में पढ़ते नजर आएंगे. विश्वविद्यालय ने विदेश से यहां आकर पढ़ने के  इच्छुक छात्र छात्राओं को लेकर अहम निर्णय किया है. इसके लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने पर विदेशी छात्र छात्राओं को विशेष रियायत दी जाएगी.

विश्वविद्यालय के इस कदम से जहां विदेशी छात्र यहां आकर पढ़ने के लिए आकर्षित होंगे, वहीं काशी की संस्कृति से भी अच्छी तरह अवगत होंगे. वह काशी को अच्छी तरह समझ सकेंगे और अपने देशों के लोगों को भी इसके बारे बताएंगे. इससे विदेशी युवाओं के बीच भी काशी के शैक्षिक माहौल और संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा.

विदेशी छात्रों की संख्या है नगण्य

मौजूदा समय में विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब दस हजार विद्यार्थी पंजीकृत है. इसमें ज्यादातर विद्यार्थी वाराणसी व पूर्वांचल के आसपास के जिलों व बिहार के हैं. विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की संख्या नगण्य है. इससे इतर संस्कृत विश्वविद्यालय में पंजीकृत 2000 विद्यार्थियों में से विदेशी छात्रों की संख्या 50 से भी अधिक है.

विदेशी छात्रों के प्रवेश के लिए नियमावली

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) में विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी शामिल है. इसे देखते हुए काशी विद्यापीठ ने विदेशी छात्रों के प्रवेश के लिए एक नियमावली तैयार की है. इसके तहत दाखिला लेने वाले विदेशी छात्रों के लिए अलग से शुल्क निर्धारित किया गया है. आवासीय सुविधा के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रावास का निर्माण कराने, साथ ही एक अलग प्रकोष्ठ गठित निर्णय किया है. इसके अलावा उन्हें प्रवेश परीक्षा से छूट भी दी जाएगी.

विदेशी छात्रों के लिए ये कोर्स बेहद उपयोगी

विश्वविद्यालय का मानना है कि डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. विदेशी छात्रों के लिए कन्नड़, कर्मकांड, साइकोथिरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस, रशियन नेचुरोपैथी एंड योग, नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट, ग्राउंड वाटर रिर्सोस मैनेजमेंट डिप्लोमा काफी उपयोगी है.

शोध प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला अंतिम चरण में चल रहा है. अब विद्यापीठ शोध प्रवेश परीक्षा का आवेदन भी जल्द ऑनलाइन करने का निर्णय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version