14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri ByPolls: मैनपुरी का गढ़ बचाने साथ में आया सैफई कुनबा, अखिलेश-डिंपल ने शिवपाल से लिया आशीर्वाद

उपचुनाव का सियासी माहौल पूरी तरह डिंपल यादव के पक्ष में करने में जुटे अखिलेश इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि शिवपाल यादव का साथ में नजर नहीं आना नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे जहां अच्छा सन्देश नहीं जाएगा, वहीं भाजपा को भी हमलावर होने का मौका मिलेगा

Lucknow News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हर मोर्चे को मजबूत बनाने में जुट गये हैं. उन्होंने गुरुवार को शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के सैफई स्थित आवास जाकर उनसे मुलाकात की. अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे.

अखिलेश और शिवपाल की ये मुलाकात करीब एक घंटे चली. दोनों के बीच मैनपुरी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मैनपुरी सीट पर वोट बैंक के लिहाज से शिवपाल यादव की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है.

उपचुनाव का सियासी माहौल पूरी तरह डिंपल यादव के पक्ष में करने में जुटे अखिलेश इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि शिवपाल यादव का साथ में नजर नहीं आना नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे जहां अच्छा सन्देश नहीं जाएगा, वहीं भाजपा को भी हमलावर होने का मौका मिलेगा. इसलिए इस मुलाकात के जरिए उन्होंने सैफई कुनबे के एक होने का सन्देश दिया.

अखिलेश यादव ने इस मुलाकात की तस्वीर भी ट्वीट की. इसमें उन्होंने कहा, ‘नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है.’ समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में अपने 40 स्टार प्रचारकों में शिवपाल सिंह यादव का भी नाम शामिल किया है. इस तरह उन्होंने सन्देश दिया कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट को बचाने के लिए पूरा सैफई कुनबा एक हो गया है.

इससे पहले इटावा के सैफई में बुधवार को शिवपाल सिंह की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग हुई. बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि शिवपाल सिंह यादव ने डिंपल का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि, बहू डिंपल के लिए वोट करो, वो हमारी बहू है उसके लिए लगना है.

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि पूरा परिवार एकजुट है, शिवपाल यादव स्टार प्रचारक हैं. कहीं किसी तरह की कोई बात नहीं है. बीजेपी के लोग तरह-तरह की बातों को हवा दे रहे हैं, डिंपल यादव को जिताने के लिए सभी लोग एक साथ हैं. तेज प्रताप ने कहा कि मैनपुरी के लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने बैठक की है, जल्द ही कार्यक्रम बन जाएंगे और उसके बाद वे प्रचार में उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें