24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: मृत कर्मचारी को बना दिया मतदान अधिकारी, अनुपस्थित होने पर वेतन काटने के आदेश

हरिकिशन की मौत इसी साल 31 मई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के दौरान हो गई थी. 10 जून को हरिकिशन का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि हरिकिशन की ड्यूटी मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में लगाने पर कॉलेज प्रशासन ने एक पत्र जारी किया गया है.

Etawah News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मृत कर्मचारी की ड्यूटी लगाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले इस कर्मचारी की मौत हो गयी थी. यह मामला पकड़ में ऐसे आया कि 5 दिसंबर को मतदान को कर्मचारी अनुपस्थित दर्शाया गया. 6 दिसंबर की शाम को मृत कर्मचारी सहित 50 अन्य कर्मचारियों का गैरहाजिर बताकर दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दे दिये गये.

मतदान अधिकारी के रूप में लगायी गयी थी ड्यूटी

बताया जा रहा है कि हरि किशन को तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में दर्शाया गया है. उनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टी 110 में लगाई गई थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मतदान कर्मी के खिलाफ अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई के आदेश हो गये. साथ ही 4 और 5 दिसंबर का वेतन काटने के साथ ही वेतन वृद्धि रोकने के आदेश भी जारीकर दिये गये. इसी के साथ ही यह पूरा मामला चर्चा में आ गया. साथ ही जानकारी मिली कि मृत कर्मचारी इटावा मुख्यालय के केके डिग्री कालेज का सफाई कर्मी हरि किशन है.

10 जून को जारी हुआ था मृत्यु प्रमाण पत्र

हरिकिशन की मौत इसी साल 31 मई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के दौरान हो गई थी. 10 जून को हरिकिशन का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि हरिकिशन की ड्यूटी मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में लगाने पर कॉलेज प्रशासन ने एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि हरि किशन की मृत्यु हो चुकी है. इसलिए उसकी ड्यूटी ना लगायी जाये. इसके बावजूद उपचुनाव ड्यूटी का आदेश जारी हो गया.

इटावा के एक कॉलेज में था कर्मचारी

केके कॉलेज के स्टाफ वरिष्ठ लिपिक अवनींद्र मोहन वर्मा का कहना है कि सफाई कर्मी हरि किशन की मृत्यु 31 मई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के दौरान हो गई थी. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी. लेकिन उसको ड्यूटी से अलग नहीं किया गया. यही नहीतं मंगलवार देर शाम हरि किशन का नाम उन 50 कर्मियों की लिस्ट में शामिल हो गया, जिनके दो दिन का वेतन काटने के आदेश दिया गया है. इसी के साथ यह मामला सामने आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें