Mainpuri By Election: मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव गहनों की शौकीन हैं. इसके अलावा उनके नाम कृषि भूमि भी है. चल और अचल संपत्ति को मिलाकर डिंपल यादव करोड़पति हैं. उनके पास 14.23 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि उनके पास कोई वाहन नहीं है. डिंपल ने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में अपनी संपत्तियों की जानकारी दी है.
डिंपल यादव के पास 4.62 करोड़ की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इस तरह वह कुल 14.23 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी. इस हिसाब से उनकी चल और अचल संपत्ति दोनों में इजाफा हुआ है. कुल संपत्ति एक करोड़ से अधिक बढ़ी है.
शपथ पत्र के मुताबिक अखिलेश यादव के पास 8.33 करोड़ की चल संपत्ति और 17.22 करोड़ की अचल संपत्ति है. इस प्रकार वे कुल 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. पति पत्नी की तुलना की जाए तो अखिलेश यादव चल और अचल दोनों ही संपत्तियों के मामले में डिंपल से आगे हैं.
कृषि भूमियों की अगर बात करें तो अखिलेश यादव के पास डिंपल यादव की तुलना में कई गुना अधिक कृषि भूमि है. वहीं भवनों में डिंपल और अखिलेश बराबर के मालिक हैं. दिलकुशां एमजी रोड स्थित भवन हो या फिर विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ पर बना आवास हो, दोनों में ही डिंपल 50 प्रतिशत की मालिक हैं.
शपथ पत्र के मुताबिक डिंपल यादव पर 14.26 लाख रुपये और पति अखिलेश यादव पर 17.26 लाख रुपये का ऋण है. बीकाम पास डिंपल यादव पर कोई मुकदमा नहीं है.
नामांकन में दाखिल किए गए शपथ पत्र में डिंपल यादव ने अपनी आय के साधन भी स्पष्ट किए हैं. इसके अनुसार डिंपल यादव की आय का साधन किराया और खेती है. वहीं पति अखिलेश यादव की आय का साधन वेतन, किराया और खेती बताई गई है.