13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: डिंपल यादव का जसवंत नगर में रोड शो, उमड़ी समर्थकों की भीड़

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया. 5 दिसंबर को यहां वोटिंग होगी. प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने जसवंत नगर में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ चाचा शिवपाल यादव के दोनों बेटे आदित्य यादव और अंशुल यादव भी थे.

Mainpuri By-Election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने रोड शो किया. चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में आयोजित रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने जोश खरोश के साथ उनके जिंदाबाद के नारे लगाए, डिंपल यादव को अपने समर्थन का भरोसा दिलाया.

शिवपाल यादव की विधानसभा में हुआ डिंपल का स्वागत

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का रोड-शो लघुपुरा तिराहा से शुरू होकर नदी का पुल, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, श्रीकृष्ण मार्केट, बस स्टैंड, एनएच-2, से होते हुए पप्पू आरा मशीन छिमरा पर जाकर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान स्वागत में जगह-जगह लोग खड़े थे. डिंपल ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उन पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गयी. रोड शो आदित्य यादव और अंशुल यादव लगातार रोड-शो में शामिल रहे.

Also Read: Mainpuri By-Election: ‘छोटे नेताजी’ के नाम से बुलायें अखिलेश यादव को, चाचा शिवपाल यादव ने दिया नया नाम
नेताजी के सम्मान में साइकिल का बटन दबाने का आह्वान

मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि यह पहला चुनाव है जब नेताजी मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं है. यह लड़ाई नेताजी की है. हमें पूरा विश्वास है कि सभी 5 दिसंबर को नेताजी के सम्मान में साइकिल का बटन दबाएंगे. यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

महिलाएं महंगाई से परेशान

डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी क्षेत्र का विकास नेताजी मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में हुआ. जनता अपनी समस्याओं का समाधान चाहती है. आज पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, महंगी बिजली की दिक्कत है. महिलाएं महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान हैं. गांवों में युवाओं के पास नौकरी नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस क्षेत्र का विकास कराएंगी.

मैनपुरी से नेता जी गहरे रिश्ते

सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में नेताजी मुलायम सिंह यादव की सहानुभूति लहर चल रही है. इस लोकसभा क्षेत्र से नेताजी के गहरे रिश्ते रहे हैं. शायद ही कोई हो जिसके पास नेताजी की यादें न हो. इस तरह यह चुनाव भावनात्मक हो गया है. डिंपल यादव के प्रति भी बहुत सम्मान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें