Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी में रामगोपाल ने जताई गड़बड़ी की आशंका, पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Mainpuri By Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच यहां सपा और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का गंभीर आरोप लगाया है.

By Sohit Kumar | December 5, 2022 9:25 AM
an image

Mainpuri By Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर तथा खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सोमवार यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच यहां सपा और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का गंभीर आरोप लगाया है.

दो हजार कर्मचारियों के रोके जाने पर उठाए सवाल

रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैनपुरी में पुलिस-प्रशासन मनमानी कर रहा. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि ड्यूटी के लिए तैनाती यादृच्छिक रूप से की जाए. लेकिन जब मतदान दल पहुंचे, तो लगभग 2000 कर्मचारियों को रोक दिया गया और रिजर्व के रूप में वापस रखा गया, क्योंकि उनके पास यादव उपनाम था. वे भूल जाते हैं कि केवल यादव ही नहीं, सभी सपा को वोट देते हैं.

Also Read: Mainpuri By-Election: चुनाव आयोग ने मैनपुरी-इटावा SSP से मांगा स्पष्टीकरण, राम गोपाल यादव ने की थी शिकायत
पुलिस और प्रशासन नहीं कर रहा कोई मदद- रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, मैनपुरी में बूथ संख्या 141, 142, 143, 144, 145, 146 पर एजेंटों को अनुमति नहीं दे रहे थे. हमने रिटर्निंग ऑफिसर से बात की, मैं पता लगाऊंगा कि क्या बाद में अनुमति दी गई थी. इसी तरह, भाजपा के गुंडे नशे की हालत में मैनपुरी के बिजलीघर में आए और हमारे एजेंट को धक्का देकर बाहर कर दिया. पुलिस और प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहे हैं

Also Read: Mainpuri By Election Voting Live: पुलिस के दबाव में रात भर घूमना पड़ा, फिर भी डिंपल जीतेंगी: शिवपाल यादव
रामपुर में एसएसपी की तैनाती पर उठाए सवाल

रामगोपाल यादव ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि, रामपुर में तो वोट तक नहीं डालने दिया जा रहा है. आए दिन लोगों की पिटाई शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि इस समय वहां वही एसएसपी हैं जिन्हें चुनाव के दौरान मेरी शिकायत पर फिरोजाबाद से हटा दिया गया था. ये एसएसपी पिछली बार भी थे और अब भी हैं. सुनने वाला कोई नहीं, लेकिन जनता सबसे ऊपर.

Exit mobile version