19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri By-Election: मुलायम सिंह यादव को याद करके मंच पर फफककर रो पड़े धर्मेंद्र यादव

पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव मैनपुरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का संबोधित करने के दौरान जैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव का जिक्र आया, वह फफक-फफककर रो पड़े. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि नेताजी बिना भी कभी चुनाव होगा.

Lucknow: मैनपुरी चुनाव इस बार इतिहास रचेगा. यह चुनाव नेताजी मुलायम सिंह यादव की विरासत को संभाल कर रखने का है तो उनको श्रद्धांजलि देने का भी है. कभी मैनपुरी से सांसद रहे धमेंद्र यादव मुलायम सिंह यादव के दूसरे रूप कहे जाते रहे हैं. उन्होंने अपने इस लगाव को साबित भी किया है. शनिवार को मैनपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुये धमेंद्र यादव रो पड़े. नेताजी को याद करते हुये उनके आंसू रुक नहीं रहे थे.

नेताजी बिना भी कभी चुनाव होगा कल्पना नहीं थी: धमेंद्र यादव

शनिवार को पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव मैनपुरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का संबोधित करने के दौरान जैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव का जिक्र आया, वह फफक-फफककर रो पड़े. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि नेताजी बिना भी कभी चुनाव होगा. इसलिये मैनपुरी के लोगों जिन लोगों ने नेताजी के बाद के इस चुनाव को चुनौती देने की कोशिश की है, उन्हें भरपूर जवाब देना.

वोट के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें वोट के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देना. जिससे कभी भी ये लोग नेताजी के नाम का ढोंग न कर पायें, ये मेरी आपसे अपील है, प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि जो लोग दो दिन पहले तक नेताजी को श्रद्धांजलि दे रहे थे, सैफई में. वही आज डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मैनपुरी के क्रांतिकारी लोगों आप बर्दाश्त कर लोगे इस बात को. बताओ मेरे मैनपुरी के लोगों.


ये मेरा नहीं नेताजी का चुनाव है: डिंपल यादव

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा कि वे इस जनपद की बहू हैं. नेता जी की मैनपुरी कर्मभूमि रही है. मैनपुरी से नेताजी का भावनात्मक रिश्ता रहा है. ये मेरा नहीं नेताजी का चुनाव है. इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का काम करूंगी. उम्मीद है एक-एक वोट साइकिल वाले बटन पर पड़ेगा और ऐतिहासिक फैसला आएगा. सभा में नरेश उत्तम पटेल, तेज प्रताप यादव, अवधेश प्रसाद, जयशंकर पांडेय, राम आसरे विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह, संध्या कठेरिया, डॉ. राजपाल कश्यप, सतीश राठौर, ब्रजेश कठेरिया, राजू यादव, ए.एच. हाशमी, लीलावती कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें