Mainpuri By-Election Result: मैनपुरी को मिली पहली महिला सांसद, डिंपल यादव ने रचा इतिहास
मैनपुरी लोकसभा सीट पर महिलाओं के चुनाव लड़ने का इतिहास देखें तो पता चलता है कि 2014 में यहां से बीएसपी ने डॉ. संघमित्रा मौर्य, 2009 में बीजेपी ने तृप्ति शाक्य, 2004 में कांग्रेस ने सुमन चौहान को मैदान में उतारा था.
Mainpuri By Poll result: मैनपुरी लोकसभा सीट जीतकर डिंपल यादव ने इतिहास रच दिया है. वह इस सीट से पहली महिला सांसद बनी हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट से वैसे तो कई बार महिला प्रत्याशी मैदान में उतरीं लेकिन उन्हें जीत नहीं हासिल हुई. इस बार समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गयीं.
लगातार चार बार से मैदान में उतर रही महिलाएं
मैनपुरी लोकसभा सीट पर महिलाओं के चुनाव लड़ने का इतिहास देखें तो पता चलता है कि 2014 में यहां से बीएसपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ. संघमित्रा मौर्य को मुलायम सिंह यादव के सामने चुनाव लड़ाया था. वह तीसरे स्थान रही थीं. इसी तरह 2009 में बीजेपी ने तृप्ति शाक्य को टिकट दिया. लेकिन तृप्ति भी बीजेपी को सीट नहीं जिता पाईं और तीसरे नंबर पर रहीं. इसी तरह 2004 में कांग्रेस ने सुमन चौहान को मैदान में उतारा था. 2004 में मैनपुरी से धमेंद्र यादव चुनाव जीते थे और सुमन चौहान चौथे नंबर पर रही थी.
Also Read: Mainpuri By Election Result…तो मैनपुरी में ‘मुलायम’ के आगे पार नहीं पा सकी भाजपा
पहली बार सपा ने मैदान में उतारी महिला प्रत्याशी
मैनपुरी लोकसभा सीट पर यह लगातार चौथा चुनाव है, जबकि कोई महिला प्रत्याशी मैदान में थीं. इस बार समाजवादी ने अपनी परंपरागत सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया और जीत भी हासिल की. यहां यह भी बताना जरूरी है कि सभी महिला प्रत्याशियों के मुकाबले डिंपल यादव को वोट भी कई गुना ज्यादा मिले हैं.
बसपा, कांग्रेस, बीजेपी भी उतार चुकी महिला प्रत्याशी
2004 में कांग्रेस की सुमन चौहान को 11391 वोट, 2009 में बीजेपी की तृप्ति शाक्य को 56265 वोट और 2014 में बीएसपी की डॉ. संघमित्रा मौर्य को 1.42 लाख से अधिक वोट मिले थे. डिंपल ने इस बार 2.88 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. डिंपल यादव ने 618120 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329659 मत मिले हैं. डिंपल को 64.08 प्रतिशत और रघुराज शाक्य को 34.18 फीसदी वोट मिले हैं.