Mainpuri Bypoll Election: मुलायम की बहू के हवाले मैनपुरी की सियासत, रिकॉर्ड जीत की ओर डिंपल यादव
Mainpuri Bypoll Election Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव रिजल्ट के लिये मतगणना की प्रक्रिया लगातार जारी है. फाइनल रिजल्ट देर शाम तक मिलने की उम्मीद है. अब तक की काउंटिंग में डिंपल यादव रिकॉर्ड 1 लाख 10 हजार वोट से आगे चल रही हैं.
Mainpuri Bypoll Election Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना अपने अंतिम पड़ाव में है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव रिकॉर्ड 1 लाख 10 हजार वोट से आगे चल रही हैं. यहां से उनकी एकतरफा जीत लगभग तय मानी जा रही है.
डिंपल यादव यहां जिस रिकॉर्ड मत के साथ जीत की ओर बढ़ रही हैं, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल सही होगा कि डिंपल को मैदान में उतारना सपा का सबसे सही निर्णय साबित हुआ है. डिंपल ने जिस तरह से यहां घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग, उसका असर अब साफ नजर आने लगा है.
डिंपल यादव इससे पहले कन्नौज की सांसद रह चुकी हैं. डिंपल ने अपनी पढ़ाई बठिंडा, पुणे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से पूरी की है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वाणिज्य संकाय में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की.
डिंपल यादव का 21 वर्ष की आयु में अखिलेश यादव से हुआ. वर्ष 2009 में, फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के दौरान राज बब्बर के खिलाफ डिम्पल यादव को हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2012 में, लोकसभा उपचुनाव के दौरान कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से डिम्पल यादव सांसद चुनी गईं.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही उन्होंंने यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली. सपा का गढ़ होने के बाद भी अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने यहां एक के बाद एक जनसभा कर लोगों को बताया कि ये चुनाव मुलायम सिंह यादव का चुनाव है. उनके सम्मान का चुनाव है.