Shivpal Yadav Akhilesh Meeting: अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव हुए भावुक, चर्चा में ट्वीट
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने वहां से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन चाचा शिवपाल यादव की इस चुनाव को लेकर चुप्पी साधना सबको अखर रहा था.
Mainpuri Bypolls: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha By-Election) चाचा-भतीजे (Ahkhilesh Yadav Shivpal Yadav) को आखिरकार करीब ले आया. गुरुवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ प्रसपा लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव से उनके सैफई स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान शिवपाल यादव के बेटे अंकुर यादव भी वहां मौजूद थे.
जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने…
उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से… pic.twitter.com/tkqXdYgqby— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 17, 2022
अखिलेश और शिवपाल, दोनों ने किया ट्वीट
बताया जा रहा है कि लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Loksabha By-Election) के साथ ही पारिवारिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने अपने ट्विटर हैंडल से मुलाकात की फोटो ट्वीट की है. वहीं शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी अपने एकाउंट से मुलाकात की फोटो ट्वीट की है. उन्होंने टि्वटर पर भावुकता भरा संदेश भी दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने… उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से..’
Also Read: Mainpuri By Election: मनमुटाव भुलाकर डिंपल को जिताने में जुटे शिवपाल, कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील
अखिलेश ने लिखा घर के बड़ों के साथ मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद
वहीं अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘नेताजी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है.’ इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में भी अखिलेश यादव व शिवपाल यादव की मुलाकात चर्चा में आयी थी. उस बार भी अखिलेश यादव ने चाचा के घर जाकर मुलाकात की थी. लेकिन विधान सभा चुनाव में चाचा शिवपाल यादव की पार्टी का अखिलेश यादव ने क्या हश्र किया था, यह कोई भूला नहीं है. लेकिन इस बार मुद्दा कुछ और है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई सीट को दोबारा जीतकर लाना यादव परिवार के लिये बहुत जरूरी है.
सपा खेमे में उल्लास का माहौल
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद मैनपुरी की जनता को साथ ही पूरे सपा खेमे में उल्लास का माहौल है. डिंपल यादव के नाम की घोषणा और नामांकन तक में शिवपाल यादव ने चुप्पी साध रखी थी. उनकी चुप्पी को लेकर तरह-तहर की कयासबाजी चल रही थी. लेकिन बुधवार को सैफई में अपने समर्थकों के साथ बैठक में उन्होंने पॉजिटिव रुख अपनाते हुये डिंपल यादव को परिवार की बड़ी बहू बताया और समर्थकों से उनके प्रचार में जुटने के निर्देश दिये थे. गुरुवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव जब शिवपाल के घर पहुंचे तो सभी शिकवा-शिकायतें दूर हो गयीं.