Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट से रामपुर के दो युवक सोने के पाउडर से सोने के बिस्किट बनवाने जा रहे थे. मगर अचानक ही डील कैंसिल का फोन आ गया. इसके चलते पिता की बीमारी का बहाना बनाकर फ्लाइट से उतर गए. इससे एयरपोर्ट अथारिटी को शक हुआ. पुलिस अधीक्षक एवं सीओ थर्ड साद मियां खान के निर्देशन में जांच की गई. इसमें एक आरोपी के जूते के नीचे से करीब 400 ग्राम सोने का पाउडर बरामद हुआ है. इसके बाद पुलिस, इंटलीजेंस और डीडीआईटी इनकम टैक्स की टीम जांच में जुट गई है.
रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र एवं कस्बे के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी जुनैद और उसके पड़ोसी मुहल्ले के निवासी आमिर सोहेल बरेली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में सवार हुए थे. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही आमिर सोहेल ने कहा कि मेरे पापा की तबीयत अचानक खराब हो गई है. इसलिए मुंबई नहीं जा पाऊंगा. वह दोनों फ्लाइट से उतर गए.जिसके चलते एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ. उन्होंने आईपीएस सीओ थर्ड साद मियां खान को जानकारी दी.उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता के साथ संदिग्धों की तलाशी के निर्देश दिए. इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई.तलाशी के दौरान जुनैद के जूतों में एक पैकेट मिला.
इस पैकेट में सोने का पाउडर था. इसका वजन करीब 400 ग्राम बताया गया है. सोने के पाउडर के बारे में सोहेल ने बताया कि मेरी फूफी (बुआ) का बेटे आसिम ने मुंबई ले जाकर सोने के पाउडर के बिस्कुट बनाकर लाने को कहा था. अचानक ही डील कैंसिल होने के कारण फ्लाइट से उतरे थे. दोनों आरोपियों ने बताया कि यह सोने का पाउडर आसिम दुबई से करीब सप्ताह भर पहले लेकर आया था.इसके सोने के बिस्किट बनाकर बेचने के बाद मुंबई में होटल खोलने की योजना थी. मगर इससे पहले ही मामला पकड़ गया. पुलिस अधीक्षक साद मियां खान ने संबंधित विभागों को जानकारी दी. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद