चिखती रहीं बेटियां, नहीं पसीजा जालिम पिता का दिल, हथौड़ा मार-मारकर कर दी हत्या

UP News, Murder, Latest Updates: यूपी के बुलंदशहर एक सनकी बाप ने अपनी 3 बेटियों पर हथौड़े से हमला कर दिया, हथौड़े की घातक मार दो बेटी की मौत हो गया जबकि एक बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. वहीं जालिम ने बीच बचाव करने आयी अपनी पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2021 10:17 AM
  • सनकी बाप ने 3 बेटियों सहित अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से किया हमला

  • हथौड़े के वार से दो बेटी समेत पत्नी की मौके पर ही मौत

  • तीसरी बेटी की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा है इलाज

UP News, Murder, Latest Updates: यूपी के बुलंदशहर एक सनकी बाप ने अपनी 3 बेटियों पर हथौड़े से हमला कर दिया, हथौड़े की घातक मार दो बेटी की मौत हो गया जबकि एक बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. वहीं जालिम ने बीच बचाव करने आयी अपनी पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. इस हमले में पत्नी और दो बेटियों की मौते पर ही मौत हो गयी. फिलहाल हमलावर शख्स मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

बुलंदशहर की पुलिस आरोपी की तलाश में जी जान से जुटी है. कई जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि आरोपी पति को अपनी पत्नी और बेटियों के चरित्र पर शक था. इस कारण उसके चारों के सिर में हथौड़ा मारकर ह्त्या कर दी. हालांकि हमले में तीसरी बेटी बच गई है, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1366952547403980801

इससे पहले बुलंदशहर के सिरोरा गांव में 13 वर्षीय नाबालिग दिव्यांग बच्ची की हत्या कर उसके शब को एक गड्ढे में दफन कर देने का भी सनसनीखेज मामला आया था. आरोपी ने अपने ही घर में गड्ढा खोदकर नाबालिग को उसमें दफन कर दिया था. घटना 25 फरवरी की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने करीब तीन फुट गहरा और उतना ही लंबा गड्ढा कर शब को दफनाया था.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version