UP: बदायूं में चूहे की पूंछ में सुतली बांधी, नाले में डुबो-डुबोकर मार डाला, बरेली में होगा पोस्टमार्टम
मनोज एक चूहे को उसकी पूंछ से एक पत्थर बांध कर नाले में बार बार डूबा रहा था. विकेंद्र के मुताबिक जब उससे ऐसा करने को मना किया तो मनोज ने चूहे को नाले में फेंक दिया. उन्होंने नाले में कूदकर चूहे को निकाला. इस दौरान चूहा जिन्दा था. लेकिन, कुछ ही देर में वह मर गया.
Lucknow News: बदायूं में चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेंकने वाले एक युवक को ऐसा करना भारी पड़ गया. पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है.
लोगों के दिल में चूहे के लिए कितनी क्रूरता और कोमलता है. इसक उदाहरण प्रदेश के बदायूं जिले में देखने को मिला है. यहां पर एक शख्स ने चूहे को क्रूर तरीके से मारने की कोशिश की तो दूसरा उसकी जान बचाने में जुट गया. नाकाम होने पर उसने कानून का सहारा लिया और मामला दर्ज कराया.
बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवड़िया में चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेंकना एक युवक को भारी पड़ गया. शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा के मुताबिक वह शहर में गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से जा रहे थे. विकेंद्र ”पीपल फॉर एनिमल्स” के जिलाध्यक्ष भी हैं. विकेंद्र ने बताया कि जब वो नाले के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने मनोज नाम के एक व्यक्ति और उसके साथ कुछ बच्चों को नाले के पास बैठे हुए देखा.
मनोज एक चूहे को उसकी पूंछ से पत्थर बांध कर नाले में बार बार डूबा रहा था. विकेंद्र के मुताबिक जब उससे ऐसा करने को मना किया तो मनोज ने चूहे को नाले में फेंक दिया. उन्होंने नाले में कूदकर चूहे को निकाला. इस दौरान चूहा जिन्दा था. लेकिन, कुछ ही देर में वह मर गया. विकेंद्र के मुताबिक मनोज ने उनसे कहा कि वह रोज ऐसे ही चूहे मारता है और आगे भी मारेगा, जो चाहे वो कर लेना.
Also Read: Varanasi Boat Accident: गंगा में 30 से अधिक सैलानियों से भरी नाव डूबी, सभी सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
इस मामले को लेकर विकेंद्र ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बदायूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया. वहीं, चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली भेज दिया गया है.