Bareilly news: लखनऊ मेल के एसी कोच में मंजिल आने से पहले यात्री की मौत, इलाज से पहले दे दी जान
दिल्ली से लखनऊ का सफर कर रहे थे. उनकी मुरादाबाद के पास अचानक तबीयत बिगड़ी. इसके बाद कंट्रोल रूम को इलाज के लिए सूचना दी गई. बरेली जंक्शन पर ट्रेन के आने से पहले ही डॉक्टर को भेज दिया गया. ट्रेन के प्लेटफार्म एक पर रुकते ही डॉक्टर ने बीमार यात्री को अटेंड किया. मगर, तब तक यात्री की मौत हो गई थी.
Bareilly News: उत्तर रेलवे की दिल्ली वाया बरेली- लखनऊ के बीच संचालित लखनऊ मेल के एस 07 कोच की बर्थ 63 पर सवार एक यात्री की मौत हो गई. वह दिल्ली से लखनऊ का सफर कर रहे थे. उनकी मुरादाबाद के पास अचानक तबीयत बिगड़ी. इसके बाद कंट्रोल रूम को इलाज के लिए सूचना दी गई. बरेली जंक्शन पर ट्रेन के आने से पहले ही डॉक्टर को भेज दिया गया. ट्रेन के प्लेटफार्म एक पर रुकते ही डॉक्टर ने बीमार यात्री को अटेंड किया. मगर, तब तक यात्री की मौत हो गई थी.
बरेली जंक्शन रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ने यात्री को मृत घोषित किया.इसके बाद जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) ने शव कब्जे में ले लिया.मृतक के भाई ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बड़े भाई जय प्रकाश (44 वर्ष) दिल्ली की एक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने की कंपनी में काम करते थे.बुधवार रात दिल्ली से लखनऊ के सफर को नई दिल्ली स्टेशन से लखनऊ मेल के कोच में सवार हुए थे.मुरादाबाद के पास तबीयत बिगड़ने लगी.उन्होंने तबीयत बिगड़ने की सूचना टीटीई और पुलिस को दी.इसके बाद मुरादाबाद कंट्रोल रूम को डॉक्टर से अटेंड कराने को कहा गया.कंट्रोल रूम ने बरेली जंक्शन के अस्पताल के डॉक्टर को ट्रेन अटेंड करने के निर्देश दिए.इसके बाद डॉक्टर प्लेटफार्म पर पहुंचे.ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही डॉक्टर ने यात्री को देखा.मगर, तब तक यात्री की मौत हो गई थी.डॉक्टर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी.इसके बाद जीआरपी ने शव कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरा.जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दी.इसके बाद यह लोग भी बरेली पहुंच गए. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.यह लोग शव को लेकर घर के लिए रवाना हो गए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद