कानपुर देहात में पुलिस सुरक्षा में अधेड़ की मौत, परिजनों के आरोपों पर पुलिस का दावा- नहीं की लापरवाही
पुलिस ने दी सफाई- कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में पुलिस को विवाद के बारे में सूचना मिली थी. पीआरबी तत्काल मौके पर गई. वहां उसे थाने ले आया गया. जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो पुलिस ने बिना किसी देरी के अस्पताल ले जाया गया. इसमें पुलिस की ओर से कोई अनियमितता नहीं की गई है.
Kanpur News: यूपी पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. कानपुर में शनिवार की रात हिरासत में लिए एक शख्स की मौत हो गई है. मामला कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र का है. इस संबंध में पुलिस को विवाद के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पीआरबी तत्काल मौके पर गई. वहां उसे थाने ले आया गया. जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो पुलिस ने बिना किसी देरी के अस्पताल ले जाया गया. इसमें पुलिस की ओर से कोई अनियमितता नहीं की गई है. यह घटना दोनों भाइयों के बीच विवाद के कारण हुआ है. यह दावा कानपुर के एसपी का है.
https://twitter.com/KanpurOuterpol/status/1584427964724555777
इस संबंध में परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि दोनों भाइयों के बीच शनिवार रात 10:30 बजे विवाद हो गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घर में घुसकर मारा. मारपीट के बाद से ही उनके सीने में दर्द होने लगा था. मृतक की बेटी अनीता ने मीडिया को बताया कि वह ड्रिंक किये हुए थे. सीने में दर्द की शिकायत करने पर उन्हें दवा खिला दिया गया था. रातभर पुलिस ने उन्हें इधर-उधर लेकर चलते रहे. हालत नाजुक होने पर ब्लड की कमी और दूसरी बीमारियों के बारे में कहने लगे. फिर हम लोगों से मिलवाने के बजाय पिताजी को लावारिश की तरह हैलट में भर्ती करा दिया. दरअसल, शनिवार की रात कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में दो भाइयों बबलू और उसके भाई राजेंद्र पुत्र राजाराम निवासी गण ग्राम रमईपुर थाना बिधनू के मध्य मकान को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद राजेन्द्र की मृत्यु हो जाने के बाद हंगामा किया जा रहा है.