Loading election data...

डायल 100 पर पीएम मोदी को गोलियों से छलनी करने की दी गई धमकी, नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा पुलिस ने पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी देने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 100 नंबर डायल कर पीएम को मारने की धमकी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 9:44 AM

नोएडा : नोएडा पुलिस ने पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी देने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 100 नंबर डायल कर पीएम को मारने की धमकी दी है.

100 नंबर पर फोन कर प्रधानमंत्री को गोलियों से छलनी करने की धमकी

नोएडा के एडिशनल डीसीपी के मुताबिक युवक ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को यह धमकी दी की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोलियों से छलनी कर देगा. इस दौरान वह काफी अपशब्दों का प्रयोग करता रहा.

Also Read: डंसता रहा विषैला सांप पर डॉगी लूसी ने मरते दम तक निभाई वफादारी, गेंहुअन को मारकर बचाई घरवालों की जान
हरभजन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने ने मामले को गंभीरता से लिया और नोएडा पुलिस को इसकी सूचना दी. नोएडा पुलिस ने धमकी देने वाले की तालाश शुरू कर दी. इस मामले में हरभजन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


नोएडा में रहता है हरियाणा निवासी आरोपी

आरोपी की उम्र करीब 33 वर्ष है और यह हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है. जो फिलहाल नोएडा के सेक्टर-66 में रह रहा था. आरोपी ने पुलिस को फोन कर कहा कि वो एक घंटे के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली से मार देगा.जिसके बाद थाना फेस- 3 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-66, मामूरा से युवक को गिरफ्तार कर लिया.शुरूआती जांच में ऐसा पाया गया है कि वो ड्रग्स का सेवन करने का लती है.

Next Article

Exit mobile version