UP: RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा, ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में दो सहित छह स्थानों पर आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. धमकी देने वाले शख्स का नाम राज मोहम्मद है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 1:55 PM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में दो सहित छह स्थानों पर आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. धमकी देने वाले शख्स का नाम राज मोहम्मद है. आरोपी को पुलिस मे तमिलनाडु के पुदुकुडी से हिरासत में लिया गया है. सोमवार को लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

बता दें कि सुलतानपुर के एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसज कर अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले कर्नाटक में भी पांच स्थानों पर धमाके करने की चेतावनी दी थी. धमकी मिलने के बाद से ही एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई थी. मड़ियांव पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया. उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उउ़ा दिया जायेगा.

Also Read: Bareilly: चालक को झपकी आने के कारण बाईपास पर पलटी यूपी रोडवेज की बस, मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश के इन दोनों के अलावा इस धमकी भरे मैसेज में कर्नाटक में भी 4 अलग-अलग जगहों पर स्थित आरएसएस कार्यालयों का जिक्र है. अवध प्रांत के पदाधिकारी ने ये धमकी भरे मैसेज देखने के बाद आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version