Varanasi News: वाराणसी में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिर में दर्शन करने आई वृद्ध महिला का उड़ाया मंगलसूत्र
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन करने आई वृद्ध महिला के गले से उचक्कों ने सोने का मंगलसूत्र उड़ा दिया. वृद्ध महिला की चैन स्नेचिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Varanasi News: वाराणसी में अपराध और चोरी छिनैती के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर का है, जहां उड़ीसा से दर्शन करने आए वृद्ध महिला के गले से उचक्कों ने सोने का मंगलसूत्र उड़ा दिया. वृद्ध दर्शनार्थी महिला की चैन स्नेचिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
क्या था पूरा मामला
वाराणसी में दर्शन पूजन के लिए उड़ीसा से आई वृद्ध महिला की बहु रमा देवी ने बताया कि, ‘आज मैं अपनी सास के साथ महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आई थी. दर्शन पूजन के दौरान भीड़ भाड़ में किसी ने मेरी सास के गले से 3 तोले का सोने का मंगलसूत्र खींच लिया. मेरी सास को गले से मंगलसूत्र गायब होने का अहसास होने पर हम लोगों ने स्थानीय लोगों को बताया, तो सभी ने कोतवाली थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
पीड़ित वृद्ध महिला की बहु ने स्थानीय लोगों की सलाह पर कोतवाली थाने जाकर पुलिस को घटना से अवगत कराया और पुलिस को लिखित शिकायत दी. इस पूरे प्रकरण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह