23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: एक बार फिर जनाधार वाले नेताओं ने फहराया जीत का परचम, लहर चाहे जिसकी हो जीतते हैं यही

17वीं विधानसभा ऐसे 31 विधायकों की गवाह बनी थी जो अपने जनाधार के दम पर 5 या उससे अधिक बार सदन में पहुंचे थे. वहीं, 18वीं विधानसभा के चुनाव में इनमें से 15 ने फिर अपना जनाधार साबित किया है. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव 9वीं बार विधायक बने हैं.

Lucknow News: यूपी में कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जिनपर किसी भी चुनाव में लहर का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. वे हर बार चुनाव में जीत दर्ज करते हैं. वे जनाधार वाले नेताओं की सूची में शामिल होते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के रण में भी ऐसे ही कई शूरमा हैं, जो जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

आजम खान दसवीं बार विधानसभा पहुंचे

सत्रहवीं विधानसभा ऐसे 31 विधायकों की गवाह बनी थी जो अपने जनाधार के दम पर 5 या उससे अधिक बार सदन में पहुंचे थे. वहीं, 18वीं विधानसभा के चुनाव में इनमें से 15 ने फिर अपना जनाधार साबित किया है. पूर्व मंत्री आजम खान दसवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव 9वीं बार विधायक चुने गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और बालामऊ से विधायक रामपाल वर्मा ऐसे विधायक चुने गए हैं जो आठवीं बार जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं.

Also Read: 403 यूपी विधानसभा सीट पर विजेताओं के नाम पढ़ें यहां, देखें जरा से मार्जिन से कितनों को दांव दे गया भाग्य
पांचवीं बार चुने जाने में कामयाब रहे…

इस सूची में देवरिया के पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही, मथुरा के छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी, गोरखपुर की खजनी से श्रीराम चौहान, संभल की चंदौसी से गुलाब देवी, गोंडा के कटरा बाजार से बावन सिंह, बरेली की आंवला सीट से धर्मपाल सिंह, लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ से अरविंद गिरी, आजमगढ़ की निजामाबाद से आलमबादी, महाराजगंज की पनियारा से ज्ञानेंद्र सिंह, मथुरा की बलदेव सीट से शिव प्रकाश, अमेठी की तिलोई से मयंकेश्वर शरण सिंह, सीतापुर की मिश्रिख से रामकृष्ण भार्गव, अयोध्या की रुदौली से रामचंद्र यादव और हरदोई की गोपामऊ से श्याम प्रकाश ऐसे विधायक हैं जो पांचवी बार जीतने में कामयाब रहे हैं.

Also Read: Yogi Government 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक के लिए शुरू हो चुका है मंथन, मुफ्त बिजली पर लगेगी मुहर?
छठी बार चुने जाने में कामयाब रहे…

छठी बार चुनकर आने वाले माननीयों में जसवंत नगर इटावा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतने वाले शिवपाल सिंह यादव, अंबेडकर नगर के अकबरपुर से पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, कटेहरी से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली तथा पुवायां शाहजहांपुर से चेतराम शामिल हैं. निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित इस बार चुनाव नहीं लड़े थे.

Also Read: Yogi Government 2.0 : योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, क्या इन चेहरों पर अब लगेगा दांव?
सातवीं बार चुनकर आने वालों में…

सदन में सातवीं बार चुनकर आने वाले विधायकों की सूची भी लंबी है. इनमें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया व पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से, पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह तथा पूर्व मंत्री इकबाल महमूद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें